1 किलो 384 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने का किया प्रयास
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। क्राइम डेस्क
पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के बग यादा में एक युवक से 1 किलो 384 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक विशेष टीम रात को मणिकर्ण घाटी में गश्त कर रही थी. उसी दौरान बग यादा के पास जब टीम पैदल गश्त कर रही तभी एक युवक ब्लादी गांव से आता हुआ दिखाई दिया. युवक ने अपने हाथ में एक बैग पकड़ा हुआ था.
पुलिस को देख भागने की कोशिश: जैसे ही युवक ने सामने से पुलिस टीम को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली तो उसके पास बैग में चरस निकली. बैग से 1 किलो 384 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश की जा रही है.कोर्ट में पेश किया जाएगा: एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, उसकी रिमांड कोर्ट से मांगी जाएगी,ताकि पूछताछ कर नशे के सौदागरों तक पहुंचकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. एसपी ने बताया युवक की पहचान राकेश कुमार गांव ब्लादी डाकघर जरी के रूप में हुई है.उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति उनके आसपास इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़ा हो तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए. एसपी ने बताया लगातार पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही,ताकि जिले सहित प्रदेश को नशे से मुक्त किया जा सके.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment