हमीरपुर: पुलिस थानों-चौकियों में कुकिंग और सफाई के लिए निविदाएं आमंत्रित
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। ब्यूरो
जिला के विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में कुकिंग तथा सफाई का कार्य एक साल के लिए आउटसोर्स आधार पर दिया जाएगा। इन कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर ने निविदाएं आमंत्रित की हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बड़सर और सुजानपुर, पुलिस चौकी टौणी देवी, जाहू और दियोटसिद्ध में खाना बनाने के लिए एक-एक कुक की सेवाएं आउटसोर्स आधार पर ली जाएंगी।
जबकि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर, पुलिस थाना हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, पुलिस चौकी जाहू, अवाहदेवी, दियोटसिद्ध, भोटा, गलोड़, बिझड़ी और धनेटा में एक-एक सफाई कर्मचारी की सेवाएं ली जानी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सेवाओं के लिए अनुभवी, पात्र एवं इच्छुक फर्मों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment