भारद्वाज ने संजौली क्षेत्र तथा कृष्णा नगर क्षेत्र में 16 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के किए शुभारम्भ व शिलान्यास
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। ब्यूरो जाखू से ढिंगु मंदिर के लिए पर्वत माला योजना के तहत नाबार्ड के सहयोग से रज्जू मार्ग का किया जाएगा निर्माण : भारद्वाज जाखू से ढिंगु मंदिर के लिए पर्वत माला योजना के तहत नाबार्ड के सहयोग से रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाएगा ताकि पर्यटन की दृष्टि से इन दोनों धार्मिक स्थलों को और अधिक महत्व प्रदान किया जा सके। यह जानकारी आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी मिशन एवं अमरूत योजना व राजीव आवास योजना के अंतर्गत संजौली व साथ लगते क्षेत्र तथा कृष्णा नगर क्षेत्र में 16 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन व अमरूत योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए केन्द्र से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने केन्द्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 41 वर्ष बाद प्रदेश सरकार द्वारा शिमला नगर के लिए विकास योजना बनाई गई, जिससे शिमला नग...