Posts

Showing posts from April, 2022

भारद्वाज ने संजौली क्षेत्र तथा कृष्णा नगर क्षेत्र में 16 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के किए शुभारम्भ व शिलान्यास

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  ब्यूरो जाखू से ढिंगु मंदिर के लिए पर्वत माला योजना के तहत नाबार्ड के सहयोग से रज्जू मार्ग का किया जाएगा निर्माण : भारद्वाज   जाखू से ढिंगु मंदिर के लिए पर्वत माला योजना के तहत नाबार्ड के सहयोग से रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाएगा ताकि पर्यटन की दृष्टि से इन दोनों धार्मिक स्थलों को और अधिक महत्व प्रदान किया जा सके। यह जानकारी आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी मिशन एवं अमरूत योजना व राजीव आवास योजना के अंतर्गत संजौली व साथ लगते क्षेत्र तथा कृष्णा नगर क्षेत्र में 16 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।   उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन व अमरूत योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए केन्द्र से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने केन्द्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 41 वर्ष बाद प्रदेश सरकार द्वारा शिमला नगर के लिए विकास योजना बनाई गई, जिससे शिमला नग...

घाटे में डूबी हिमाचल पथ परिवहन निगम क्या महिलाओं को दे पाएगी 50 फीसदी छूट में सफर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। निस सरकारी सेक्टर में हिमाचल पथ परिवहन निगम जनता को यात्रा सुविधा देता है, लेकिन निरंतर घाटे से एचआरटीसी की आर्थिक गाड़ी पंचर हो रही है. सरकार ने हाल ही में परिवहन निगम को 110 करोड़ रुपए लोन की गारंटी दी है. लेकिन जिस तरह से हिमाचल पथ परिवहन निगम का घाटा है और उसके सिर पर देनदारी है इससे 110 करोड़ की रकम ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है.  प्रदेश में रेल और हवाई परिवहन की नाम मात्र सुविधा होने से सारा भार सड़क मार्ग से यातायात पर पड़ता है. सरकारी सेक्टर में हिमाचल पथ परिवहन निगम जनता को यात्रा सुविधा देता है, लेकिन निरंतर घाटे से एचआरटीसी की आर्थिक गाड़ी पंचर हो रही है. आलम यह है कि परिवहन निगम चालकों और परिचालकों को समय पर वेतन तक नहीं दे पाता. ऊपर से राज्य सरकार ने हिमाचल दिवस पर महिलाओं के लिए किराए में 25 फीसदी और छूट का ऐलान किया है. इस फैसले के लागू होने के बाद परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट हो जाएगी. घाटे में परिवहन निगम : एचआरटीसी डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के घाटे में है. कर्मचारियों का बकाया वेतन और ओवर टाइम की देनदारी चुकान...

एसपी बिलासपुर को जब आया आधी रात फ़ोन, महिला बोलीं "एसपी साहब बेटे ज़िंदा रखने के लिए खुद देती हूं नशा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ बिलासपुर। वरिष्ठ संवाददाता एसपी साहब, मैं अपने बेटे को जिंदा रखने के लिए उसे खुद नशा खरीदकर देती हूं, ताकि वो मेरी आंखों के सामने रहे। लेकिन किसी और मां को यह समय नहीं देखना पड़े इसके लिए नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करो और जिले के बच्चों को बर्बाद होने से बचा लो। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बिलासपुर के एसपी एसआर राणा ने बताया कि उन्हें आधी रात को एक मां ने फोन कर आपबीती सुनाई। महिला ने कहा कि गरीब परिवार से हूं, बेटे को नशे की ऐसी लत लगी कि आज वो बिस्तर पर है। कई माह से बिस्तर से उठा तक नहीं है। लेकिन मां हूं न, उसे जिंदा देखना चाहती हूं। मजबूरी ऐसी है कि उसे जिंदा रखने के लिए मैं खुद नशा खरीदकर लाती हूं और उसे देती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि किसी और मां को भी ऐसी बदनसीबी का सामना करना पड़े। मां ने एसपी से कहा कि नशा माफिया बहुत सक्रिय हो गया है। आप ही हमारे बच्चों को इनसे बचा सकते हैं।  एसपी ने कहा कि महिला के फोन के बाद उनकी नींद उड़ गई। महिला के दर्द को वह महसूस कर रहे हैं। नशे के कारोबार को खत्म करना उनकी ...

मानसिक रूप से कमजोर महिला से रेप करने वाले दोषी को दस साल की जेल, 50 हज़ार अतिरिक्त जुर्माना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। लीगल डेस्क 50 हजार जुर्माना भरने के आदेश, दुष्कर्म से पैदा हुआ बच्चा मानसिक रूप से कमजोर महिला का रेप करने वाले दोषी को दस साल की सजा हुई है। हमीरपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने इसके अलावा पचास हजार रुपए के जुर्माने की सजा भी सुनाई है। जुर्माना न भरने की एवज में छह महीने का अतिरिक्त सजा काटने के भी आदेश जारी किए हैं। अभियोजन पक्ष ने बताया कि सात दिसंबर, 2019 को महिला थाना हमीरपुर में भोरंज के रहने वाले दोषी भूरि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। दोषी के दुष्कर्म के बाद महिला गर्भवती हो गई। दुष्कर्म द्वारा पैदा बच्चा आरोपी का का होने की पुष्टि डीएनए टेस्ट के आधार पर हुई। न्यायालय द्वारा पीड़िता के बयान तथा उसकी मानसिक स्थिति और अन्य गवाहों तथा मेडिकल व फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया गया। जिला न्यायवादी कार्यालय हमीरपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केस में अभियोजन पक्ष ने कुल 22 गवाह व आरोपी ने अपने बचाव में कुल 4 गवाह अदालत में पेश किए हैं। न्यायलय ने पीड़िता को मुआवजा दिए जाने के भी आदेश जारी किए हैं। Note :- ...

पुलिस ने उद्योग के बायलर में जलाई नशे की चिता, एसपी रहे मौके पर मौजूद

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। निस  पुलिस विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए कई केसों में प्री ट्रायल डिस्पोजल सामग्री को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के बॉयलर में नष्ट किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, और अन्य तमाम पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का भी गठन किया गया था । इस दौरान काफी मात्रा में नशीले पदार्थों को उद्योग की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया है। पुलिस विभाग ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में बरामद दिए गए नशीले पदार्थों को शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के बॉयलर में डाल कर नष्ट किया। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद नशीले पदार्थों को जलाने के लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 93 किलो ग्राम भुक्की, 6 किलो ग्राम चरस...

मंडी: हांफ गई HRTC बस, 3 बार पानी कि बौछारों से ठंडा करना पड़ा इंजन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। ट्रांसपोर्ट डेस्क फ़ोटो: एचआरटीसी बस 26 किमी का सफर तय करने के लिए एचआरटीसी की खटारा बस के ड्राईवर और कंडक्टर को तीन बार ईंजन पर पानी की बौछारें डालकर उसे ठंडा करना पड़ा. तब जाकर कहीं यह खटारा बस सर्विस स्टेशन तक पहुंच पाई. दरअसल, मंडी से पठानकोट के लिए रवाना हुई एचआरटीसी के जोगिंद्रनगर डिपो की खटारा बस नंबर एचपी 53 8829 पधर के पास पहुंचते ही हांफ गई. पधर के पास ईंजन ओवरहीट हो गया. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते बस में सवार 12 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करवाकर आगे भेज दिया और खुद बस का ईंजन ठंडा करने में जुट गए. पानी की बौछारें डालकर बस का ईंजन ठंडा किया और दोनों खाली बस को जोगिंद्रनगर की तरफ लेकर चल पड़े. अभी बस मुश्किल से पांच किमी भी नहीं चली थी कि उरला के पास फिर से ईंजन गर्म हो गया. यहां पर भी आधे घंटे तक पानी की बौछारें मारकर ईंजन को ठंडा करना पड़ा. यहां पर ईंजन ठंडा करने के बाद दोनों ड्राईवर-कंडक्टर आगे के लिए रवाना हुए. घटासनी के पास फिर से बस का ईंजन गर्म 5 किमी बाद फिर से बस ने सांस छोड़ना शुरू कर दी. घटासनी के पास फिर से बस का ईंजन गर्म ...