Posts

Showing posts from November, 2019

अकेला चिरानी गुड़िया का हत्यारा नहीं, पिता ने मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला । अमन खांगटा अकेला चिरानी ही गुड़िया का हत्यारा नहीं है, उसे हत्यारों ने प्लांट किया है। वह गुड़िया का शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया है। यह बात गुरुवार को गुड़िया के पिता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष कही। गुड़िया के पिता ने सीएम से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट कर बेटी के लिए इंसाफ मांगा। गुड़िया की माता और बड़ी बहन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम ने भी उन दोनों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।  गुरुवार को दोपहर के बाद गुड़िया के पिता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह भी कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की सरकारी वेबसाइट पर पहले कुछ फोटो डाले गए। यही मामले के आरोपी बताए गए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बाद में इन्हें हटा दिया गया। सीबीआई इनके बारे में खामोश क्यों रही। इस बारे में स्थिति साफ की जानी चाहिए थी, मगर ऐसा नहीं किया गया। इससे सवाल खड़े होते हैं। इस अवसर पर मदद सेवा ट्रस्ट के सचिव विकास थापटा और कानूनी सलाहकार एचएच पंवार भी गुड़िया के परिजनों के साथ रहे। बाद में गुड़िया के पिता ने मीडिया से बातचीत में कह...

गुड़िया मामला: सूरज लॉकअप हत्याकांड के आरोपी पुलिस अफसर बहाल

Image
हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो शिमला। अमन खांगटा। बहुचर्चित गुड़िया हत्याकांड से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड के आरोपी तीन पुलिस अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने बहाल कर दिया है। सरकार ने अलग-अलग आदेश जारी कर आईजी जहूर हैदर जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी का निलंबन वापस ले लिया है।  बीते शनिवार को जारी इन आदेशों के अनुसार तीनों के निलंबन बैक डेट से वापस लिए गए हैं। आईजी जहूर जैदी का 2 नवंबर जबकि एचपीएस अधिकारी डीडब्ल्यू नेगी और मनोज जोशी का निलंबन 16 नवंबर से वापस लिया गया है। फिलहाल तीनों को तैनाती नहीं दी गई है। नए आदेश तक तीनों पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे। कुछ समय पहले तीनों को जमानत मिल गई थी लेकिन सरकार ने इन्हें बहाल नहीं किया। सरकार ने दो बार निलंबन को बढ़ा भी दिया। हाल ही में शासन की उच्च समिति की बैठक हुई, जिसमें निलंबन को वापस लेने की सिफारिश की गई। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद प्रदेश गृह विभाग ने तीनों के निलंबन को वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि वीरभद्र सरकार के दौरान गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड के दौरान हिमाचल पुलिस ने पांच आरो...

मंडी के लिए बड़ी खुशखबरी, जिला से पहली युवती सेना पुलिस में भर्ती

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी, लक्की शर्मा। मंडी जिला की कोटली तहसील के नलोह गांव की शिल्पा कुमारी ने सेना पुलिस में भर्ती होकर मंडी जिला  का नाम रोशन किया है।  शिल्पा सेना पुलिस में भर्ती होने वाली मंडी जिला की पहली युवती है। भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सितंबर माह के दौरान सेना में युवतियों की खुली भर्ती अंबाला के खडगा स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की युवतियों ने हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू व लाहुल-स्पीति की 13 युवतियों ने शारीरिक परीक्षा उतीर्ण कर 26 अक्तूबर को लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें जिला मंडी से शिल्पा कुमारी का चयन हुआ। शिल्पा को 18 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरू स्थित सेना पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भेजा जाएगा। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagr...

वृद्ध महिला की रहस्यमयी मौत से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी, लक्की शर्मा। मंडी जिला के बल्ह उपमंडल में एक वृद्ध महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला बल्ह उपमंडल के खांदला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह बल्ह उपमंडल के गांव खांदला में एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला के बेटे और बहू में पिछले लंबे समय से जायदाद को लेकर आपसी कहासुनी चल रही थी। वृद्ध महिला कुछ समय से वृद्ध आश्रम में रह रही थी, लेकिन दो दिन पहले ही वृद्ध महिला को बेटा और बहू घर वापस ले आए थे। वहीं वीरवार सुबह वृद्ध महिला की खांंदला गांव में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी भी हो गई थी लेकिन गांववासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को खांदला गांव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्...

मंडी:24 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने धरे दो

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा जोगिंद्रनगर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान धर्मशाला के दो युवकों को 24 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा। आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर पुलिस बीते सोमवार शाम को जोगिंद्रनगर के पास अपरोच रोड पर ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बुलेट सवार को चेकिंग के लिए रोका गया। इस पर वह हड़बड़ा गए। शक के आधार पर तलाशी लेने पर आरोपी अभिषेक शर्मा 30 पुत्र विनोद शर्मा व नितेश कुमार 30 पुत्र बलदेव राज निवासी गांव व डाकघर दाड़ी तहसील, धर्मशाला, जिला कांगड़ा के कब्जे से 24 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम सहित दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अफीम किससे ली थी और कहां ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस मुहिम जारी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें...

हिमाचल के CM बोले-रद्द नहीं होगी पटवारी भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा

Image
हिमाचल के CM बोले-रद्द नहीं होगी पटवारी भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो, न्यूज डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार को पटवारी भर्ती (Patwari Recruitment) के लिए हुई लिखित परीक्षा (Exam) रद्द नहीं होगी. एग्जाम को लेकर विवाद के बीच परीक्षा रद्द करने की चर्चा और अफवाह को सरकार (Himachal Government) ने खारिज कर दिया है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सोमवार देर शाम एक बयान में कहा कि केवल एक जगह पर शिकायत हुई थी, जिसका निपटारा कर दिया गया है और ऐसे में परीक्षा रद्द नहीं होगी. कांगड़ा और मंडी में हुआ था हंगामा रविवार को पटवारी भर्ती के लिए सूबे भर में 1100 से अधिक सेंटरों पर परीक्षा आयोजित करवाई गई. इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. करीब 100 अभ्यर्थी परीक्षा ही नहीं दे पाए हैं. कांगड़ा के धीरा में प्रश्न पत्र देरी से मिलने पर अभ्यर्थियों ने आंसर शीट तक फाड़ दी थीं. हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के केंद्रों पर भी परेशानी देखने को मिली. धीरा में एक कमरे में प्रश्न पत्र देरी से मिलने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया था. यहां ...

490 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने धरे दो

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी, लक्की शर्मा। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार दो व्यक्तियों से आधा किलो चरस पकड़ी है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस बल ने रविवार को पुंघ बैरियर पर नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस (पीबी65एटी/1684) को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी ली तो जिला लुधियाना निवासी दो व्यक्तियों से 490 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान राजू (31) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मलोह रोड़, खन्ना जिला लुधियाना और विनय वशिष्ठ (49) पुत्र ओम प्रकाश निवासी खन्ना जिला लुधियाना, पंजाब के रूप मेें हुई है। उधर, डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instag...

न्यायमूर्ति बोबडे ने ली 47वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो न्यूज डेस्क। न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने आज देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पद की शपथ ली। उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई और हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी वह शामिल रहे हैं। 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबडे ने गोगोई का स्थान लिया। माना जा रहा है कि उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति या उनके नाम को खारिज करने संबंधी कॉलेजियम के फैसलों का खुलासा करने के मामले में वह पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाएंगे। नामित मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने एक साक्षात्कार में कहा कि लोगों की प्रतिष्ठा को केवल नागरिकों की जानने की इच्छा पूरी करने के लिए बलिदान नहीं किया जा सकता। न्यायाधीशों के खाली पड़े पदों और न्यायिक आधारभूत संरचना की कमी के सवाल पर न्यायमूर्ति बोबडे ने अपने पूर्ववर्ती सीजेआई गोगोई की ओर से शुरू किए गए कार्यों को तार्किक मुकाम पर पहुंचाने की इच्छा जताई। न्यायमूर्ति गोगोई ने अदालतों में भर्तियों और आधारभूत संरचनाओं की कमी पर संज्ञान लिया और सभी राज्यों तथा सं...

गृहमंत्री का पुतला फूंकने पर पुलिस व युवा कांग्रेस के बीच हुई झड़प

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। अमन खांगटा राज्य युवा कांग्रेस द्वारा रविवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में जिलाधीश कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रर्दशन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाने की कोशिश में युवां कार्यकताओं की पुलिस से हाथापाई भी हुई। युवा कांग्रेस गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले का विरोध कर रहे थे। मनीष ठाकुर ने कहा राफेल मामले पर जेपीसी का गठन करने में केंद्र सरकार क्यों कतरा रही है? राफेल मामले में देश के सामने पारदर्शिता लाओ। मनीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वेष की भावना से राजनीति कर रही है गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा तुरंत प्रभाव से बहाल की जाए। गांधी परिवार का देश के हित के लिए बलिदान रहा है और देश हित के लिए इस परिवार ने अपने दो लोगों की शहादत दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau ...