पुलिस-आबकारी विभाग कि कार्यवाही, हॉटेल बार का लाइसेंस रद्द
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। क्राइम डेस्क
फ़ाइल |
हिमाचल में जहरीली शराब पीने से हुई सात मौतों और हमीरपुर में शराब की अवैध फैक्टरी पकड़े जाने के बाद पुलिस और एक्सासइज विभाग काफी चुस्त हो गए हैं। इस कंडी में विभाग की टीम ने मंगलवार को नादौन में एक शराब के ठेके से 112 देशी शराब की पेटियां बरामद की हैं जो कि निरीक्षण के दौरान स्टॉक से अधिक पाई गईं।
इसके अलावा 21 जनवरी को हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर के जिस होटल के कमरे से अवैध शराब और वीआरवी फूल्स की आठ पेटियों को पकड़ा गया था।
उसी होटल में मंगलवार को जिला हमीरपुर के विभागीय अधिकारियों ने जब दबिश दी तो पाया गया कि वहां लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा होटल के बार में रखी शराब के विभिन्न श्रेणियों के ब्रांडों को चैक किया गया तो पाया कि बार में विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों की 16 बोतलें नोट फॉर सेल इन हिमाचल बरामद हुईं।
इसके अतिरिक्त 2000 रुपए की तीन बोतलें अलग-अलग ब्रांड की भी मिली है। बता दें कि यह होटल और बार शराब के कारोबारी नीरज ठाकुर का है जिसे दो दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विभाग द्वारा बार को सील कर दिया है और बार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। उधर, इस बारे में उपायुक्त राज्य कर एवं काराधान अधिकारी विशाल गोरला ने बताया कि विभाग की टीमें रात-दिन संदेहहास्पद ठेकों और अन्य जगहों पर दबिश दे रही हैं।
Comments
Post a Comment