दर्दनाक हादसा: बर्फ़ देखने जा रहे युवकों कि कार गिरी खाई में, 1 कि मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। अमन खांगटा
फ़ाइल फ़ोटो: दुर्घटना में हुई एक कि मौत। |
कालका-शिमला एनएच पर कोटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य चार युवक गंभीर घायल हो गए हैं। पंजाब के पांचों युवक शनिवार देर रात चंडीगढ़ से बर्फबारी देखने के लिए शिमला पहुंचे थे। रविवार को लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार चक्ष आरियन पुत्र राकेश कुमार निवासी हाउस नंबर 325, न्यू शास्त्री नगर पठानकोट ने बताया है कि वह अपने दोस्तों कृष, आदित्य, राघव व अरमान सिंह के साथ चंडीगढ़ से अरमान की कार से आए थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे वह शिमला से चंडीगढ़ के लिए जा रहे थे। कृष कार चला रहा था।
करीब दस बजे जब वे कोटी के समीप पहुंचे तो कृष ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण गाड़ी खाई में गिर गई। सभी घायलों को ईएसआई परवाणू पहुंचाया गया, जहां पर अरमान पुत्र गुरदियाल सिंह बटाला जिला गुरदासपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment