भारी बर्फबारी के बाद बिछी सफ़ेद चादर, पर्यटकों के बीच खुशी कि लहर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा।
धौलाधार की वादियों के साथ-साथ पर्यटन नगरी धर्मशाला के नड्डी, मकलोडगंज, भागसुनाग, धर्मकोट, खड़ौता, इंदरूनाग चोहला सहित अन्य निचले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी है।
सीजन में पहली बार पर्यटन क्षेत्रों में बर्फबारी पहुंचने से लोग, पर्यटक और पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं रिहायशी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मुशिकलें भी बढऩे शुरू हो गई है। अभी भी बारिश व बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।
उधर, मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के बीच सिरमौर जिला के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार में शनिवार से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। रविवार को नोहराधार आदि क्षेत्रों में एक फिट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है।बर्फबारी के क्रम जारी है । नोहराधार क्षेत्र की तमाम सड़के अवरुद्ध हो गई है, वहीं शनिवार रात से ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। बता दें कि 10 जनवरी को हुई बर्फबारी से कई मार्ग यातायात के लिए करीब एक सप्ताह तक बंद हुए थे।
अब लगता है यह मार्ग दोबारा लंबे समय तक बंद हो सकते है, जिससे लोगों का संपर्क देश दुनिया से कट जाएगा। इसके अतिरिक्त कंडाघाट के करोल पर्वत सहित पर्यटन नगरी चायल में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। करोल पर्वत सहित विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट ग्राउंड चायल में सवा फुट से ज्यादा बर्फबारी पड़ चुकी है, जबकि चायल बाजार में लगभग एक फुट तक बर्फ गिरी है।
बर्फ के गिरने का सिलसिला रात्रि को ही शुरू हो गया था। रविवार सुबह भी हल्की बर्फबारी के गिरने का दौर जारी है। रविवार सुबह जैसे ही क्षेत्र के लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो लोगो ने पूरे क्षेत्र को बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ पाया। बर्फ बारी के बाद क्षेत्र में बिजली गूल हो गई है। वही दूसरी तरफ चायल से शिमला वाया कुफऱी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया है, जबकि कंडाघाट से चायल वाया साधुपुल मार्ग पर यह मार्ग महोग बाग से आगे वाहनो के लिए बंद हो गया है।
Comments
Post a Comment