हमीरपुर से ज़हरीली शराब बनाने वाली मशीन पर पुलिस का काबू, पहुँचाई सुंदरनगर थाने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी/ हमीरपुर। निस
जहरीली शराब से मौत मामले में एसआईटी की टीम ने हमीरपुर से जहां पर यह जहरीली शराब बनाई जाती थी, वहां से मशीनरी को पुलिस ने उठा लिया है और पुलिस थाना सुंदरनगर पहुंचा दिया है, जहां पर डीआईजी सेंट्रल जोन मंडी मधुसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री समेत अन्य आला अधिकारियों की निगरानी में यह जहरीली शराब बनाने की मशीनरी को रखा गया।
सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब बनाने के चलते दो छोटे गाडिय़ों और एक ट्रक को भी पुलिस थाना सुंदरनगर में जहरीली शराब से भरी पेटियों सहित ले जाया गया है। पुलिस के जवान थर्ड बटालियन मंडी के जवानों सहित पुलिस थाना सुंदरनगर पुलिस छावनी में तबदील हो गई है, वहीं इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली गई है। उसके बाद ही कोर्ट के आदेश के चलते आगामी कार्यवाही इस दिशा में अमल में लाई जाएगी।
Comments
Post a Comment