कांगड़ा: दस वर्षीय बच्चे को 40 घसीटती ले गई बोलेरो, दोनों टांगे हुई फ्रैक्चर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
देहरा (कांगड़ा)। संवाद सूत्र
ग्राम पंचायत कौलापुर के नजदीक नैशनल हाईवे पर एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने गलत दिशा में जाकर दुकान के बाहर बैठे 10 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी बच्चे को करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दुर्घटना में कर्ण पुत्र सुनील कुमार घायल हो गया तथा उसकी दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गईं जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें आई हैं।
बच्चे को उपचार के लिए पहले नादौन और फिर हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल कर्ण का पिता सुनील कुमार वहीं चिकन की दुकान करता है और वह दुकान पर आया था। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रक्कड़ पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment