दिल्ली में सीएम जयराम ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाक़ात, अनुराग भी रहे मौजूद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
नई दिल्ली। ब्यूरो
फ़ाइल फ़ोटो: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अश्वनी वैष्णव और सीएम जयराम ठाकुर व मुख्य सचिव राम सुभाग |
सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। केंद्रीय रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन को शीघ्र पूरा करने के लिए बजट बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्टेट ऑफ आर्ट ट्रेन को पीपीपी मोड पर शुरू करने का प्रस्ताव भेजने को भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य की मांगों को पूरा करने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय शीघ्र ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए राज्य को प्रस्ताव भेजेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार का आग्रह किया।
उन्होंने भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के कार्य में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा कि इसका लेह तक विस्तार करना सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। इस लाइन का पूर्ण सर्वे पूरा हो चुका है और उन्होंने आगामी कार्रवाई का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बद्दी-चंडीगढ़ रेललाइन पर कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया, जिसका भूमि अधिग्रहण कार्य हो चुका है। यह बद्दी-अमृतसर-कोलकाता के गलियारे से जुड़ने और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक होगा। सीएम ने जगाधरी-पांवटा साहिब रेललाइन के सर्वे का भी आग्रह किया, जो कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र को बद्दी-अमृतसर-कोलकाता गलियारे से जोड़ने में सहायक होगा।
कालका-शिमला रेल ट्रैक को स्तरोन्नत कर नए कोच जोड़ें
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से कालका-शिमला रेल ट्रैक को स्तरोन्नत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेल में नए कोच जोड़े जाने चाहिएं, क्योंकि मौजूदा कोच बहुत पुराने हैं। उन्होंने कालका-शिमला रूट पर स्टेट ऑफ आर्ट रेल शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने जोगिंद्रनगर और ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर भी चर्चा की। इस बैठक में अनुराग सिंह ठाकुर ने भी सुझाव दिए और ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया।
Comments
Post a Comment