ज़हरीली शराब मामले में डीजीपी पहुंचे ज़िला मंडी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। डेक्स
सुंदरनगर में अवैध शराब पीने से सात लोगों की मृत्यु मामले में वीरवार को पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308 और 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले की जांच के दौरान आरोपी सोहन लाल उर्फ रवि (27) पुत्र बृजलाल ग्राम छजवार डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, प्रदीप कुमार उर्फ दीप (47) पुत्र खजाना राम ग्राम सरोह डाकघर सुदाहण तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, जगदीश चंद(53) पुत्र तुलसी राम निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और अच्छर सिंह(69) पुत्र बहादुर सिंह निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है.एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा जेएमआईसी-11, सुंदरनगर की अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने इन सभी आरोपियों को 26 जनवरी तक सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मामले को लेकर सुंदरनगर पहुंचे और मामले को लेकर चल रही जांच की निगरानी के लिए सुंदरनगर में ही मौजूद हैं और मामले की जांच में जुटी एसआईटी की टीम से मामले में पूरा फीडबैक लिया.वहीं, प्रदेश पुलिस द्वारा मामले में अनुभवी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में कार्य कर चुके आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी को भी जांच के लिए गठित एसआईटी का सदस्य बनाया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अपराध स्थल का दौरा, संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री को जब्त और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का साक्षात्कार शामिल है।
Comments
Post a Comment