मंडी: ज़हरीली शराब से मौत मामले में पूर्व पंचायत प्रधान गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। संवाद सूत्र
सलापड़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोगों की हालत अभी भी खराब बनी हुई है। वहीं, मामले को लेकर पुलिस भी अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने मामले को लेकर पूर्व पंचायत प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड की शराब सहित नकली शराब की खेप भी बरामद की है।
पुलिस ने सलापड़ पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान जगदीश चंद, वर्तमान प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह, सोहन लाल निवासी मलोह पंचायत और प्रदीप कुमार निवासी सरोह को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि ये चारों एक साल से देशी और अंग्रेजी शराब अवैध रूप से दुकानों और घरों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में पेश करेगी। अभी इस माम
ले में शाम तक और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment