रात मकान में लगी आग, मकान मालिक भी झुलसा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। लक्की शर्मा
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में देर रात एक मकान में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश चंद पुत्र संत राम के कमरे में अचानक आग गई और आग लगने से करीब 25 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि बुझाते समय मकान मालिक प्रकाश चंद के हाथ आग से आंशिक रूप से झुलस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के कमरे में रात को आग गई जिसमें कमरे के अंदर रखा बेड, रजाई समेत अन्य सामान जल गया है।आग लगने की सूचना मिलते ही डैहर पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित के घर का पहुंचे वही पर राजस्व विभाग की ओर से हल्का पटवारी ने भी मौका करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की गई है।
मंडी। लक्की शर्मा
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में देर रात एक मकान में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश चंद पुत्र संत राम के कमरे में अचानक आग गई और आग लगने से करीब 25 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि बुझाते समय मकान मालिक प्रकाश चंद के हाथ आग से आंशिक रूप से झुलस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के कमरे में रात को आग गई जिसमें कमरे के अंदर रखा बेड, रजाई समेत अन्य सामान जल गया है।आग लगने की सूचना मिलते ही डैहर पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित के घर का पहुंचे वही पर राजस्व विभाग की ओर से हल्का पटवारी ने भी मौका करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की गई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment