हिमाचल में नाबालिगों के अश्लील वीडियो देखने, अपलोड करने के सात मामले पकड़े

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो 
मंडी। श्रुति शर्मा

यदि आप सोशल मीडिया पर नाबालिगों के पोर्न वीडियो देखते या उनको फॉरवर्ड और अपलोड करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आप मुसीबत मोल ले रहे हों। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम यूनिट की इस पर नजर है। दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट ने हिमाचल में ऐसे ही सात मामले पकड़े हैं। इसमें मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के युवक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
जिला मंडी में इस तरह का पहला मामला है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नाबालिगों के अश्लील वीडियो देखने या सोशल मीडिया पर अपलोड करके फॉरवर्ड करने वाले सावधान रहें। ऐसा करना संगीन अपराध है। गृह मंत्रालय ऐसे लोगों पर साइबर क्राइम यूनिट के माध्यम से नजर रख रहा है। पोर्न साइट से बच्चियों की अश्लील वीडियो डाउनलोड करने और उसे अपलोड करने का ऐसा ही मामला जोगिंद्रनगर में भी आया है।

साइबर क्राइम यूनिट दिल्ली की सूचना पर मंडी पुलिस ने जोगिंद्रनगर के आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस तरह से क्राइम से संबंधित सात रिपोर्टें भेजी गई हैं जिसमें शिकायत नंबर 59364638 थाना जोगिंद्रनगर से संबंधित थी। आरोपी ने 4 मई 2019 को एक पोर्न वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित पाया गया। इसे दिल्ली स्थित साइबर क्राइम यूनिट ने ट्रेस किया है।

कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान
पुलिस ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत मुकदमा दायर करती है। इस धारा में कठोर कारावास और लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे वीडियो देखने, सर्च करने और फॉरवर्ड करने से बचें। गलती से उनके पास ऐसे वीडियो आ भी जाएं तो फौरन उन्हें डिलीट कर दें।  

एनसीआरबी, एनसीएमईसी की नजर
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉएटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत एनसीएमईसी नाबालिगों के अश्लील वीडियो या अन्य सामग्री को सोशल मीडिया पर डालने वालों की जानकारी देगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय समझौता था। दिल्ली में इस तरह के साइबर अपराधों के लिए साइबर क्त्रसइम यूनिट नोडल एजेंसी है। 
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी