हिमाचल में नाबालिगों के अश्लील वीडियो देखने, अपलोड करने के सात मामले पकड़े
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। श्रुति शर्मा
साइबर क्राइम यूनिट दिल्ली की सूचना पर मंडी पुलिस ने जोगिंद्रनगर के आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस तरह से क्राइम से संबंधित सात रिपोर्टें भेजी गई हैं जिसमें शिकायत नंबर 59364638 थाना जोगिंद्रनगर से संबंधित थी। आरोपी ने 4 मई 2019 को एक पोर्न वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित पाया गया। इसे दिल्ली स्थित साइबर क्राइम यूनिट ने ट्रेस किया है।
कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान
पुलिस ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत मुकदमा दायर करती है। इस धारा में कठोर कारावास और लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे वीडियो देखने, सर्च करने और फॉरवर्ड करने से बचें। गलती से उनके पास ऐसे वीडियो आ भी जाएं तो फौरन उन्हें डिलीट कर दें।
एनसीआरबी, एनसीएमईसी की नजर
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉएटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत एनसीएमईसी नाबालिगों के अश्लील वीडियो या अन्य सामग्री को सोशल मीडिया पर डालने वालों की जानकारी देगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय समझौता था। दिल्ली में इस तरह के साइबर अपराधों के लिए साइबर क्त्रसइम यूनिट नोडल एजेंसी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment