कालाअंब में बैटरी उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
सिरमौर। अभिषेक
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में एक बैटरी बनाने वाले उद्योग में आग से लाखों के नुकसान का मामला सामने आया है। इस आगजनी की घटना में कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ सामान दमकल विभाग ने जलने से बचा लिया, नहीं तो नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता था।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात्रि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में बैटरी लैड (सिक्का) बनाने वाले एक उद्योग में करीब सवा 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग कालाअंब को दी। फयर टेंडर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद सुबह साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पाया।
इस आगजनी में उद्योग को 60 लाख रुपए तक नुकसान का अनुमान है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से बैटरी लैड समेत 28 टन कोयला, लाखों का तैयार व कच्चा माल, बैटरी स्क्रैप, आफिस ब्लाक, स्पैक्ट्रो लैब की सारी मशीनरी भी जलकर खाक हो गई है। जानकारी मिलते ही दमकल चौकी कालाअंब के प्रभारी रामकुमार शर्मा अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन उद्योग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau

Comments
Post a Comment