अनिल कुमार खाची का मुख्य सचिव बनना तय
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची का नया मुख्य सचिव बनना लगभग तय है। नए साल में हिमाचल को नया मुख्य सचिव मिलेगा। डॉ. बाल्दी 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। शनिवार को मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी को हिमाचल मंत्रिमंडल ने भी विदाई से पहले सम्मानित किया है.
डॉ. बाल्दी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके बाद वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खाची ही हैं। खाची 1986 बैच में हिमाचल काडर के अकेले आईएएस अधिकारी हैं। उनके बाद 1987 बैच में रामसुभग सिंह, तरुण कपूर और निशा सिंह आते हैं।
शिमला। न्यूज डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची का नया मुख्य सचिव बनना लगभग तय है। नए साल में हिमाचल को नया मुख्य सचिव मिलेगा। डॉ. बाल्दी 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। शनिवार को मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी को हिमाचल मंत्रिमंडल ने भी विदाई से पहले सम्मानित किया है.
डॉ. बाल्दी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके बाद वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खाची ही हैं। खाची 1986 बैच में हिमाचल काडर के अकेले आईएएस अधिकारी हैं। उनके बाद 1987 बैच में रामसुभग सिंह, तरुण कपूर और निशा सिंह आते हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment