पुलिस ने अवैध खैर कटान मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कांगड़ा। मोहीत
इंदौरा। पुलिसथाना इंदौरा के अंतर्गत दो दिन पहले हुए अवैध खैर कटान मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें एक विशेष रणनीति के तहत इंदौरा से ही धर दबोचा। पुलिस इनकी धर पकड़ के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि मदोली के जंगलों में अवैध वन कटान की गुप्त सूचना वन रक्षक बलवंत सिंह को मिली, जिस पर वह टीम सहित मौका पर दबिश दी और आरोपी जो अवैध कटान को अंजाम दे रहे थे, टीम को देखते ही मौका से फरार हो गए और विभाग ने उनके द्वारा काटे गए 5 खैर के पेड़ों के 11 मौच्छों को जब्त कर लिया। जिस पर वन खंड अधिकारी द्वारा गत दिवस पुलिस थाना इंदौरा में शामलाल और गणेश कुमार दोनों भाई पुत्र चेतराम निवासी तरड़याह चमारां, उप तहसील गंगथ, जिला कांगड़ा को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
कांगड़ा। मोहीत
इंदौरा। पुलिसथाना इंदौरा के अंतर्गत दो दिन पहले हुए अवैध खैर कटान मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें एक विशेष रणनीति के तहत इंदौरा से ही धर दबोचा। पुलिस इनकी धर पकड़ के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि मदोली के जंगलों में अवैध वन कटान की गुप्त सूचना वन रक्षक बलवंत सिंह को मिली, जिस पर वह टीम सहित मौका पर दबिश दी और आरोपी जो अवैध कटान को अंजाम दे रहे थे, टीम को देखते ही मौका से फरार हो गए और विभाग ने उनके द्वारा काटे गए 5 खैर के पेड़ों के 11 मौच्छों को जब्त कर लिया। जिस पर वन खंड अधिकारी द्वारा गत दिवस पुलिस थाना इंदौरा में शामलाल और गणेश कुमार दोनों भाई पुत्र चेतराम निवासी तरड़याह चमारां, उप तहसील गंगथ, जिला कांगड़ा को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment