सिपाही से लेकर डीजीपी तक मिलेगा एक विशेष पदक
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। संवाद सूत्र
प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ पर पुलिस विभाग के आरक्षी से पुलिस महानिदेशक पद तक के समस्त कर्मियों को एक विशेष पदक देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर को हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पुलिस कर्मियों को पदक देने की घोषणा की थी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने उपरोक्त निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पुलिस कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति और अधिक दृढ़ और निष्ठावान बनेंगे।
इस निर्णय से प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह है। 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह बिलासपुर जिला के झंडूत्ता में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। यह समारोह शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूत्ता में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
शिमला। संवाद सूत्र
प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ पर पुलिस विभाग के आरक्षी से पुलिस महानिदेशक पद तक के समस्त कर्मियों को एक विशेष पदक देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर को हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पुलिस कर्मियों को पदक देने की घोषणा की थी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने उपरोक्त निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पुलिस कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति और अधिक दृढ़ और निष्ठावान बनेंगे।
इस निर्णय से प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह है। 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह बिलासपुर जिला के झंडूत्ता में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। यह समारोह शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूत्ता में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment