हमीरपुर:51 लाख रुपए की धोखाधड़ी में आरोपी महिला को 31 जनवरी तक मिला पुलिस रिमांड
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर। रजनीश शर्मा ( वरिष्ठ पत्रकार)
फाइल फोटो(by Rajneesh Sharma) |
भोरंज उपमंडल के डाड़ू गाँव की सपना देवी पुत्री ज्ञान चंद को धोखाधड़ी के आरोप में 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सपना पर आरोप है कि इसने नौकरी दिलवाने के नाम पर कई लोगों से क़रीब 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।इस लाखों रुपए के धोखाधड़ी के मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी महिला से इस केस की विभिन्न कड़ियों को लेकर कड़ी पूछताछ करेगी।मंगलवार को हमीरपुर कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया था जहाँ से इसे 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
क्या है मामला
8 अगस्त 2019 को भोरंज थाना में रविन्द्र कुमार की शिकायत पर धारा 420, 34 आईपीसी के तहत एक एफ़आईआर 86/2019 दर्ज हुई। शिकायत के मुताबिक़ आरोपी सपना रानी पुत्री ज्ञान चन्द, गांव डाडू डाकघर बड़ोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने नेहा मिगलानी, सिमरो देवी, मेहर चंद, मेहर चंद, वलिया राम, राज कुमार, सोमा देवी, तारा चन्द, अनिल कुमार, नीलम कुमारी, वेली राम सहित कई लोगों को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर इन लोगों से लगभग 51 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है । कुछ लोगों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिये हैं । पुलिस टीम ने आरोपी सपना देवी को 25 जनवरी को शिमला में गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद इसे हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से इसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 28 जनवरी को आरोपी को फिर कोर्ट में पेश किया गया तो माननीय न्यायालय ने इसे फिर 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Comments
Post a Comment