मंडी: चिट्टा तस्करी मामले में एक युवती गिरफ़्तारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। सहयोगी संवाददाता
जिले में 24 जनवरी को एसआईयू पुलिस टीम मंडी की ओर से 9.87 ग्राम चिट्टे मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जांच के दौरान चिट्टा तस्करी की मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हुआ था.
डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने 24 जनवरी को सुंदरनगर में दो स्थानीय युवकों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि मामले पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में चिट्टे का व्यापार करने वाली मास्टरमाइंड को सुंदरनगर के स्लाबकोट से किराए के कमरे से गिरफ्तार किया गया है.
SDPO गुरबचन सिंह ने कहा मामले में आरोपी युवती को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी और अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
मंडी। सहयोगी संवाददाता
जिले में 24 जनवरी को एसआईयू पुलिस टीम मंडी की ओर से 9.87 ग्राम चिट्टे मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जांच के दौरान चिट्टा तस्करी की मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हुआ था.
शिमला की है आरोपी युवती
पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड आरोपी युवती पूजा उर्फ अस्मिता नेगी पुत्री रवि नेगी निवासी, झाकड़ी, रामपुर (शिमला) को सुंदरनगर के स्लाबकोट में उसके किराये के कमरे से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने 24 जनवरी को सुंदरनगर में दो स्थानीय युवकों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि मामले पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में चिट्टे का व्यापार करने वाली मास्टरमाइंड को सुंदरनगर के स्लाबकोट से किराए के कमरे से गिरफ्तार किया गया है.
SDPO गुरबचन सिंह ने कहा मामले में आरोपी युवती को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी और अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment