हमीरपुर:श्रेया ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।

सुजानपुर की श्रेया ठाकुर ने चंडीगढ़ में हुई सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में मिस इंडिया इंटरनेशनल-2019 का खिताब जीता है। देश के अलग-अलग राज्यों से चुनकर आईं मॉडल्स को पछाड़कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब जीतने पर सुजानपुर की इस बेटी को नकद इनाम के साथ बॉलीवुड गानों में काम करने का अवसर और अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग में भाग लेने का ऑफर मिला है।


सुजानपुर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा श्रेया पुत्री सुरेश कुमार डोली वार्ड नंबर 4 की रहने वाली हैं। जमा दो तक डीएवी स्कूल आलमपुर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद सुजानपुर कॉलेज में दाखिल हुई हैं। श्रेया ने बताया मॉडल बनने का सपना बचपन से था। इतनी जल्दी इस मुकाम को हासिल करने का नहीं सोचा था। कहा कि इस चैलेंज को एक जुनून की तरह मन में रखा और हिमाचल के नाम मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब किया।

प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हमीरपुर में हुआ था। उसके बाद प्रतियोगिता दिसंबर 27 से शुरू हुई। यह 3 दिन तक चली। ग्रूमिंग सेशन के दौरान कई राउंड पार कर टॉप 10 में जगह बनाई। हिमाचल के साथ मध्यप्रदेश, असम, उत्तराखंड और राजस्थान से भी लड़कियों का चयन प्रतियोगिता में हुआ था। सभी राज्यों की युवतियों को पछाड़कर उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता।

ग्रूमिंग सेशन में मिस सुपर मॉडल, मिस परफेक्ट बॉडी, बेस्ट रैंप वॉक, मिस पेसिफिक ओसियन इंटरनेशनल का भी खिताब जीता। श्रेया ने बताया वर्तमान में उन्हें इंटरनेशनल मॉडलिंग के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता विदेशी जमीन पर होगी, लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने से मना कर दिया है। अभी उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर है। उनका सपना पुलिस ऑफिसर बनना है। इसके बाद मॉडलिंग क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।

रैहन की नताशा बनीं मीडिया विजन मिस हिमाचल

रैहन पंचायत के कदाना गांव की 20 वर्षीय नताशा गुलेरिया उर्फ गुड़िया ने मीडिया विजन मिस हिमाचल का खिताब जीता है। मीडिया विजन कंपनी के सौजन्य से करवाई गई प्रतियोगिता में नताशा गुलेरिया ने प्रथम, हमीरपुर की बबिता कौशल ने प्रथम रनरअप और प्रिया ने द्वितीय रनरअप का खिताब जीता।

कार्यक्रम निदेशक शिवा खान ने कहा कि नताशा ने मिस हिमाचल बनने के लिए कड़ी मेहनत की। नताशा ने कहा कि उन्हें बचपन से ड्राइंग का शौक रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल रैहन से हुई है। जमा दो की पढ़ाई कामरेड रामचंद्र स्कूल से की। उसके बाद धर्मशाला स्थित इग्नू सेंटर से बीसीए की पढ़ाई की।

बीसीए के साथ नताशा ने मिस हिमाचल की प्रतियोगिता में भाग्य आजमाने के बारे में सोचा। माता-पिता के सहयोग से नताशा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बनाया। नताशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को दिया। शनिवार को रैहन पहुंचने पर हंसराज स्कूल के प्रधानाचार्य राम कुमार वर्मा ने उनका स्वागत किया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी