हमीरपुर:वीसी सोनल को पत्रकार संघ नादौन की कमान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर। दिलबाग ठाकुर (राज्य ब्यूरो)
नादौन।पत्रकार संघ के चुनाव आज रेस्ट हाउस नादौन हुए जिसमें बीसी सोनल को पुनः पत्रकर संघ नादौन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निष्पक्ष भारती को उपाध्यक्ष अनु शर्मा को महासचिव अशोक शर्मा को संयुकत सचिव चुना गया है । शेष कार्यकारिणी के विस्तार के लिए संघ के अध्यक्ष वीसी सोनल को अधिकृत किया गया है ।
चुनाव विरिंदर गोस्वामी की अध्यक्षता में हुए। बैठक में संजीव बॉबी प्रदीप शर्मा महेश कपिल देशराज दिलबाग सिंह मुकेश कुमार राजन कुमार शर्मा संजय कुमार मुकुंद शर्मा केशव गोस्वामी देशराज राजन शर्मा शशि सोनल अनुपम देवी सुनीता कुमारी सुनील कुमार गुरनाम सिंह संदीप विज अनुज नंदा अनुज शर्मा पंकज पठानिया पंकज संजय शर्मा गोस्वामी आदि पत्रकारों ने भाग लिया।
संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष वीसी सोनल ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी पत्रकारों का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया की संघ व पत्रकारों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा । पत्रकारों के भवन के लिए भूमि आवंटित करवाए जाने वाले जो भी उचित होगा कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
हमीरपुर। दिलबाग ठाकुर (राज्य ब्यूरो)
फोटो:पत्रकार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष व उपमंडल नादौन के सभी पत्रकार सामूहिक चित्र में। |
नादौन।पत्रकार संघ के चुनाव आज रेस्ट हाउस नादौन हुए जिसमें बीसी सोनल को पुनः पत्रकर संघ नादौन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निष्पक्ष भारती को उपाध्यक्ष अनु शर्मा को महासचिव अशोक शर्मा को संयुकत सचिव चुना गया है । शेष कार्यकारिणी के विस्तार के लिए संघ के अध्यक्ष वीसी सोनल को अधिकृत किया गया है ।
चुनाव विरिंदर गोस्वामी की अध्यक्षता में हुए। बैठक में संजीव बॉबी प्रदीप शर्मा महेश कपिल देशराज दिलबाग सिंह मुकेश कुमार राजन कुमार शर्मा संजय कुमार मुकुंद शर्मा केशव गोस्वामी देशराज राजन शर्मा शशि सोनल अनुपम देवी सुनीता कुमारी सुनील कुमार गुरनाम सिंह संदीप विज अनुज नंदा अनुज शर्मा पंकज पठानिया पंकज संजय शर्मा गोस्वामी आदि पत्रकारों ने भाग लिया।
संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष वीसी सोनल ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी पत्रकारों का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया की संघ व पत्रकारों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा । पत्रकारों के भवन के लिए भूमि आवंटित करवाए जाने वाले जो भी उचित होगा कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment