हिमाचल:बन रहा सीमेंट और यहीं बिक रहा महंगा, पंजाब में सस्ता

हिमाचलक्राइमन्यूज़ ब्यूरो
शिमला।


पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बाद अब सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) ने दाम बढ़ाकर हिमाचल (Himachal Pradesh) के लोगों को बड़ा झटका दिया है. इससे प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस होने को मजबूर है. क्योंकि हिमाचल में बनने बाला सीमेंट (Cement) सूबे में ही मंहगा बिक रहा है. जबकि अन्य राज्यों में हिमाचल (Himachal Pradesh) का सीमेंट (Cement) सस्ते दाम पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा है.



हाल ही में बढ़े हैं दाम


हाल ही में सीमेंट के दामों में 5 और 10 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी की गई है. प्रदेश में तीनों बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक ने एक साथ दाम बढ़ाने से उपभोक्ताओं में भारी रोष है. इन तीनों सीमेंट कंपनियों के हिमाचल में अपने बड़े प्लांट हैं. यहीं सीमेंट बनने के बावजूद सूबे के लोगों को पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट मिल रहा है.

लगातरा हो रहा इजाफा
एसीसी कंपनी ने पहले 5 जनवरी को 5 रुपये, फिर 9 जनवरी को 5 रुपये दाम और बढ़ा दिए हैं. वर्ष 2019 में एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 374 थी. वर्ष 2020 के दूसरे सप्ताह 386 रुपये कीमत हो गई है. अंबुजा सीमेंट कंपनी के दामों में भी 10 रुपये का उछाल आया है. एक बैग की कीमत 390 रुपये हो गई है. कंपनी ने 4 जनवरी को दाम 10 रुपये बढ़ा दिए.

मार्केट के जानकारों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब सीमेंट बैग की कीमत 379 रुपये हो गई है.


यह बोले उद्योग मंत्री
हिमाचल के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल का सीमेंट पंजाब के मुकाबले सूबे में इसलिए महंगा है, क्योंकि हिमाचल में माल ढोने वाली गाड़ियां और लोजिस्टिक महंगा है. उन्होंने कहा कि जहां पर लोजिस्टिक सस्ता है वहां पर इस तरह की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि सीमेंट के दाम सस्ते हों. उन्होंने यह भी कहा कि सीमेंट के दाम हिमाचल सरकार तय नहीं करती है, लेकिन फिर भी हमारी कोशिश है कि सीमेंट के दामों पर नियंत्रण रखा जाए.

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए