गुंडों ने HRTC के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री को पीटा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
परिवहन निगम द्वारा वेट लीजिंग पर ली गई वोल्वो बस के ड्राइवर, कंडक्टर और एक यात्री को परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण टोल टैक्स बेरियर मुरथल के गुंडों की पिटाई का सामना करना पड़ा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो की गत रात्रि दिल्ली से सरकाघाट आ रही वोल्वो बस HP 72 B 1315 के चालक परिचालक व एक यात्री को टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी अनुसार जैसे ही इस मार्ग पर पड़ने वाले पहले टोल प्लाजा मुरथल से वाल्वो बस फ़ास्ट टैग से गुजरने लगी तो टोल प्लाजा कर्मियों ने फ़ास्ट टैग में पैसा न होने की बात कही जिसपर चालक व उनके बीच बहस हो गई।
टोल कर्मियों ने बस को साइड में खड़ा करने को कहा। जैसे ही चालक बस को साइड में करने लगा तभी टोल कर्मियों ने परिचालक का बैग छीन लिया। इसको लेकर करीब 30-40 मिनट तक दोनों और से तकरार होती रही। इस बीच परिचालक की पिटाई भी कर दी। बस चालक जब निगम प्रबंधक से मोबाइल पर बात करने लगा तो उसका मोबाइल छीन लिया गया।
इस घटना का वीडियो बनाने बाले एक यात्री को भी टोल कर्मियों ने बुरी तरह से पीट दिया। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधन द्वारा फ़ास्ट टैग में पैसा जमा न करने की खामी का खामियाजा तीन लोगों को भुगतना पड़ा और बड़ी मुश्किल से नकद भुगतान करने के बाद आगे बढ़े।
अगले टोल प्लाजा पर जैसे बस खड़ी की तो डिस्प्ले पर ब्लैक लिस्ट लिखा आया तब कैश से भुगतान किया गया। उधर इसे लेकर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से लगातार उनके दोनो मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया परंतु उन्होंने फोन काट दिया और बाद में बात करने का मेसेज भेज दिया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment