Posts

Showing posts from March, 2021

हिमाचल कि प्रथम महिला चालक ने शिमला-चंडीगढ़ रूट पर दौड़ाई HRTC

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। केशव अहलूवालिया (राज्य ब्यूरो) प्रदेश की प्रथम महिला एचआरटीसी बस चालक ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। सीमा ने प्रदेश की इंटर स्टेट बस चलाने वाली महिला का खिताब भी हासिल किया है। महिला चालक सीमा ने बुधवार को शिमला-चंडीगढ़-शिमला रूट पर बस चलाई। हालांकि इससे पहले भी वह एक से दो बार बस चंडीगढ़ ले जा चुकी है। सीमा ने बताया कि  वह भी अन्य बस चालकों की तरह एक चालक है और निगम प्रबंधन उसे जहां भी ड्यूटी पर भेजेगा, वह वहां बस चलाएगी। सीमा ने महिला समाज को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हिम्मत, जज्बा और कुछ करने की चाह है तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। वहीं सीमा के साथ बुधवार को शिमला-चंडीगढ़-शिमला रूट पर ड्यूटी पर गए परिचालक विरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि शिमला यूनिट में एक  महिला चालक भी सेवाएं दे रही है। उन्होंने बताया कि सीमा की ड्राइविंग सेफ है और वह पहले भी एक बार सीमा के  साथ चंडीगढ़ गए हैं। ज़िला सोलन की रहने वाली है सीमा, कोटशेरा कॉलेज में की है पढ़ाई 31 वर्षीय सीमा सोलन के अर्की से है और उसने अपने शौक को जुनून में बदल दिया। निगम में महिला...

ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को किन्नौर पुलिस ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ किन्नौर। क्राइम डेस्क किन्नौर ज़िला पुलिस ने हिमाचल के लोगों के साथ टावर लगाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले युवक और युवती को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। दो साल पुराने मामले को डीएसपी भावानगर राजू ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना प्रभारी टापरी किरण की अगुवाई में स्पेशल टीम का गठन किया। देहरादून में किन्नौर पुलिस ने जाल बिछाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले रिंकू कुमार निवासी बिलारी देहरादून और युवती को गिरफ्तार किया और किन्नौर ले आए। गिरफ्तार किया गया युवक गिरोह का मास्टर माइंड है, जबकि युवती लोगों को फोन कर टावर लगाने का झांसा देने का काम करती थी। इसकी एवज में उसे मासिक वेतन मिलता था। 24 अक्तूबर 2019 को विद्या कुमार निवासी पूनंग ने टापरी पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि उनके साथ टावर लगाने के नाम पर 4 लाख 54 हजार 4 सौ रुपये की ठगी हुई। शिकायत में विद्या कुमार ने बताया था कि उनके फोन में किसी टावर कंपनी के नाम पर फोन आया था। कहा गया था कि कंपनी एक टावर लगाना चाहती है। यदि उनके पास जगह है तो कंपनी टावर लगाने की एवज में लाखों रुपये के अलावा हर माह किराया भी ...

'अभी लॉक्डाउन नहीं, नियम किए जाएंगे सख्त': सीएम

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा  राज्य में बढ़ रहे covid-19 के मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि अभी के लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। परन्तु राज्य सरकार इस पर सख्ती से कदम उठा रही है। सीएम ने बताया कि सरकार ने चार अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों को बंद किया है। इसकी दो-तीन दिन में समीक्षा की जाएगी।  कोरोना के मामलों में बढ़ाेतरी हुई तो और सख्त फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साल कोरोना के चलते आर्थिकी को काफी नुकसान हुआ है। लिहाजा, वह नहीं चाहते कि अब प्रदेश की आर्थिकी को और नुकसान पहुंचे। कहा कि जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं। हालात को देख कर फैसला लिया जाएगा। पालमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि होटलों, निजी व सरकारी संस्थानों में एसओपी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में सत्ता में आने पर पालमपुर, मंडी व सोलन तीन नगर निगम बनाएं। तीनों नगर निगमों के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बने नए नगर निगमों में मर्ज किए गए क्षेत्रों में पांच साल तक कोई ट...

शिमला: ऊपरी शिमला में ट्रैफिक नियम में हुए बदलाव

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अगर आप ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग से यात्रा करते हैं या ठियोग में आपका रोजाना आना जाना है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि ठियोग का ट्रैफिक सिस्टम आपको आज से ही बदला हुआ दिखेगा. जिसका आपको पालन करना ही होगा नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहा रहे है कि राजधानी शिमला के मुख्य प्रवेश द्वार ठियोग में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए बड़े लंबे समय से किसी योजना की मांग की जा रही थी. जिसका अमलीजामा अब जल्द देखने को मिलेगा.वीडियो.ठियोग की ट्रैफिक व्यवस्था अब बदलने जा रही है. इसको लेकर प्लान भी तैयार किया गया है. ठियोग के एसडीएम सौरभ जस्सल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ठियोग की ट्रैफिक को बदलने के लिए नगर परिषद और व्यापरियों सहित कई कमेटियों से बातचीत की गई है जिसके बाद अब ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी.क्या हैं बदलाव जनोग घाट से रहीघाट तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक व्यापरियों का सामान नही उतरेगा शाम को 6 बजे के बाद या सुबह 8 बजे से पहले ये काम हो सकेगा.रहीघाट ओर ...

कोरोना का नया स्ट्रेन है पहले से ज्यादा घातक:CM

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। न्यूज़ डेस्क सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से कोरोना महामारी के प्रति और अधिक सतर्क रहने का आह्वान किया है क्योंकि इस बार यह वायरस अधिक प्रभावशाली और खतरनाक बनकर लौटा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के नए स्ट्रेन का अध्ययन करने के उपरान्त पाया है कि इसमें खांसी और बुखार जैसे कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं और मरीजों को जोड़ों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, कम भूख लगने और कोविड-19 निमोनिया जैसी समस्याएं आ रही हैं।  मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिले के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के परिसर में प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में सामने आए मामलों के मुकाबले इस बार मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ने में कम समय लग रहा है और कभी-कभी कोई भी लक्षण सामने नहीं आ रहा है। इसलिए स्वयं, परिवार और समाज को खतरे में डालने से बेहतर है कि हम और अधिक सतर्क रहें।  उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा जो होम क्वारंटीन में रखे गए है...

धर्मशाला में 80 प्रत्याशी मैदान में

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ धर्मशाला। राकेश कपिल  नगर निगम धर्मशाला के चुनावी दंगल में 80 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है. नामांकन वापसी के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. वीडियो.पढ़ें: MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका6 लोगों ने वापस लिया नामांकनसहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 86 नामांकन-पत्र भरे गए थे.  इसमें 6 लोगों ने शनिवार अपना नामांकन वापस ले लिया है.डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 7 अप्रैल को मतदान वाले दिन 4 बजे के बाद मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.  इसके लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उनका सहयोग करेंगे.40 हजार वोटर्स करेंगे मतदानसह...