नाके के दौरान पुलिस ने बरामद की 7 अवैध शराब की पेटियां
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी, लक्की शर्मा। मंडी जिले के थाना सुंदरनगर की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में नाके के दौरान एक गाड़ी से देसी शराब की 7 पेटियां अवैध रूप से बरामद की हैं। पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने के मामले में शमिल 47 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र गरजा राम निवासी ध्वाली सुंदरनगर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी कमलकांत ने बताया कि नाके पर जग गाड़ी को रोका तो कर्म सिंह की गाड़ी से देसी शराब की संतरे की 7 पेटियां अवैध रूप से बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी करवाई तेज कर दी है। Note :- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube