Posts

Showing posts from September, 2019

नाके के दौरान पुलिस ने बरामद की 7 अवैध शराब की पेटियां

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी, लक्की शर्मा। मंडी जिले के थाना सुंदरनगर की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में नाके के दौरान एक गाड़ी से देसी शराब की 7 पेटियां अवैध रूप से बरामद की हैं। पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने के मामले में शमिल 47 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र गरजा राम निवासी ध्वाली सुंदरनगर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी कमलकांत ने बताया कि नाके पर जग गाड़ी को रोका तो कर्म सिंह की गाड़ी से देसी शराब की संतरे की 7 पेटियां अवैध रूप से बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी करवाई तेज कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

हिमाचल में पटवारियों के 1156 पदों के लिए अब तक आए सवा दो लाख आवेदन

Image
पटवारी पदों के लिए आवेदन करते उम्मीदवार  - फोटो : अमर उजाला Himachal हिमाचल में भरे जाने वाले पटवारियों के 1156 पदों के लिए सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं। सोमवार आवेदन की आखिरी तारीख है। जिलों में डाक के माध्यम से आए कई आवेदन अभी खुले भी नहीं हैं। संभावित है कि संख्या ढाई लाख तक पहुंच जाए। विज्ञापन आवेदन करने वालों में पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं। जिला कांगड़ा में एक पद के लिए 400 और मंडी में 200 से ज्यादा के बीच मुकाबला है। कांगड़ा जिला में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं। शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं। किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति...

पहला नवरात्र आज, सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Image
नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। नव दुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री का महत्व और शक्तियां अनन्त हैं। नवरात्र पूजन में प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है। उपासना में योगी मन को मूलाधार चक्र में स्थित कर साधना करते हैं। शारदीय नवरात्र आज रविवार से प्रारम्भ हो रहे हैं।  NEXT Navratri 2019 date and time: नवरात्रि नौ दिनों तक मनाया जाने वाला पर्व है। यह 7 अक्तूबर तक चलेंगे। 8 अक्तूबर को विजयदशमी पर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इस बार नौ दिन में नौ अद्भुत और मंगलकारी संयोग मिल रहे हैं। दो दिन अमृत सिद्धि, दो दिन सर्वार्थ सिद्धि, दो दिन रवि योग मिलेंगे। आश्विन नवरात्र को देवी ने अपनी वार्षिक पूजा कहा है। मां दुर्गा की प्रतिमा ऐसे करें स्थापित... माँ दुर्गा की चौकी स्थापित करने की विधि: नवरात्री के पहले दिन एक लकड़ी की चौकी लें। इसको गंगाजल से पवित्र कर लें और इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछा लें। इसको कलश के दायीं और रखना चाहिए। उ...

मंडी:नाबालिगा को भगाने के मामले में उदघोषित अपराधी को मोहाली से धर दबोचा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। दिनेश वशिष्ट  मंडी जिला की पीओ सेल टीम ने एक अहम उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पीओ सेल टीम ने बीएसएल कालोनी में दर्ज हुए एक नाबालिगा को भगाने के मामले में उदघोषित अपराधी को मोहाली से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी बॉबी उर्फ बबली पुत्र सेवा दास निवासी कल्याणपुर, डाकघर गामा, तहसील व जिला शिमला के खिलाफ 2015 में आईपीसी की धारा 363,366 व 120(बी) में अपराधिक षड्यंत्र रच कर नाबालिगा को भगाने का मामला पुलिस थाना बीएसएल कालौनी में दर्ज हुआ था। वहीं यह मामला जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और बॉबी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर 2017 में अदालत ने बॉबी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सेल टीम मंडी को बॉबी की आयशर चौक,फेज-9,मोहाली, पंजाब में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी,एलएचसी दिनेश चौधरी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने धर दबोचा लिय...

सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने छोड़ी दुनिया, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार दौलतपुर चौक क्षेत्र के पिरथीपुर गांव में रहने वाले एवं आईटीवीपी में सेवारत सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह जिनकी गत दिवस जम्मू में हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी, का शनिवार सुुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और कृष्ण कुमार की अगुवाई में आईटीवीपी के जवानों ने उन्हें फायर करके अंतिम सलामी दी। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक राकेश कालिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, एसएचओ हरनाम सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पिंदर सिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान केवल सिंह राणा, प्राध्यापक विजेंदर रत्न सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।     गौर रहे कि पिरथीपुर का यशवंत सिंह सपुत्र प्रकाश चन्द उम्र 53 वर्ष आईटीवीपी में हेड कांस्टेबल के पद पर श्रीनगर में तैनात था। शुक्रवार को जब वो अपनी बटालियन के साथ श्रीनगर से जम्मू पहुंचे तो सुबह हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगान...

सौ खनन पट्टे नीलाम करेगी सरकार, हर साल सौ करोड़ आमदनी

Image
सांकेतिक तस्वीर Himachal सरकार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सौ साइटों के खनन पट्टे नवंबर में नीलाम करेगी। ये खनन पट्टे जिला सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और ऊना में नीलाम किए जाएंगे। अब तक तक तीन सौ खनन पट्टे नीलाम किए जा चुके हैं। खनन पट्टे नीलाम करने से हर साल तीन सौ करोड़ का राजस्व सरकारी खजाने में जा रहा है। जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति से पंचायतों की एनओसी न मिलने से खनन पट्टों की नीलामी लटकी है। विज्ञापन छह जिलों में सरकार करीब सौ साइटों को खनन पट्टों की नीलामी नवंबर में करने वाली है। इससे हर साल करीब सौ करोड़ का राजस्व सरकार जुटाएगी। वैसे सरकार ने जनजातीय जिले किन्नौर और  लाहौल-स्पीति में भी जरूरत के अनुसार पांच- पांच साइटों का चयन कर लिया है। इन दोनों जिलों में सरकार चाहते हुए भी खनन के लिए साइटों की नीलामी नहीं कर पा रही है। इन दोनों जिलों में साइटों की नीलामी करने से पहले क्षेत्र की पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। पंचायतों से एनओसी न मिलने के कारण दोनों जिलों में अभी तक कोई साइट नीलाम नहीं हो सकी है।  स्...

मंडी में 2 चरस तस्करों को 10-10 साल तथा 1-1 लाख के जुर्माने की सजा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। अंकुश शर्मा  चरस तस्करी के दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित होने पर अदालत ने उन्हें दस-दस साल के कठोर कारावास और एक-एक लाख रूपये जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है। आरोपियों द्वारा जुर्माना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर उन्हें एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।  जिला एवं सत्र न्यायधीश आरके शर्मा की विशेष अदालत ने जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के दलाशणी (सचाणी) निवासी केहर सिंह पुत्र जीवा नंद और मंडी जिला की औट तहसील के सयाणी (पनारसा) गांव निवासी परस राम पुत्र जोगी राम के खिलाफ एनडीपीएस की धारा-20 के तहत चलाए गए। अभियोग के साबित होने पर उन्हें उक्त सजा का फैसला सुनाया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 दिसंबर 2015 को औट थाना पुलिस के दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर संधली मोड के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कुल्लू की ओर से आ रही एक कार को नाकाबंदी के दौरान रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार आरोपियों के बीच में रखा हुआ एक पिट्ठु बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर इसमें रखे एक पॉलीथीन पैकेट में 3 किलो 850 ग्राम और एक कै...