ऊना में खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई जा रही
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार
ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार
ऊना में खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई जा रही है। हरोली व स्वां नदी में अवैध खनन कर रहे रेत से भरे पांच टिप्पर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। पुलिस खनन माफिया पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। छापों से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे उद्योग मंत्री पुलिस टीम को लेकर स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन की टोह लेने पहुंच गए थे। कार्रवाई के दौरान बसाल से लेकर बाथू तक माइनिंग लीज और क्रशरों पर छापे मारे गए थे। खनन करने पर सात ओवरलोड वाहनों के चालान भी किए गए थे।
इनमें पांच टिपर, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी का चालान काट कर करीब 80 हजार रुपये की राशि वसूल की गई थी। स्वां नदी से लगते बसाल, पुराना होशियारपुर रोड, टाहलीवाल, संतोषगढ़ तथा बाथू इलाके में खनन माफिया के ठिकानों पर दबिश के दौरान रेत से लोड किए टिपर कब्जे में लिए गए थे। उद्योग मंत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment