दर्दनाक हादसा:पांवटा साहिब : नहर में डूबी गई व्यापारी की सैंट्रो कार, अभी तक सवार लापता
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सिरमौर। अक्षदीप शर्मा
शहर के एक व्यापारी की सैंट्रो कार देर रात को कुल्हाल नहर में समा गई। कार को नहर में जाते एक व्यक्ति ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पंहुची, लेकिन रात में कार का कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह होते ही पुलिस टीम ने अन्य टीमों की सहायता से कार को बाहर निकाला। जब टीम ने कार को बाहर निकाला तो सभी हैरान थे, क्योंकि कार में कोई भी सवार नहीं मिला।
ऐसे में पता नहीं चल पा रहा है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे। शाम तक सर्च अभियान जारी रहा। कार के शीशे टूटे हुए होने के चलते माना जा रहा है कि सवार कार से बाहर निकल आगे बह गए। नहर से निकाली गई कार पांवटा साहिब के व्यापारी गुरपाल सिंह की बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ब्यूरो सिरमौर। अक्षदीप शर्मा
शहर के एक व्यापारी की सैंट्रो कार देर रात को कुल्हाल नहर में समा गई। कार को नहर में जाते एक व्यक्ति ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पंहुची, लेकिन रात में कार का कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह होते ही पुलिस टीम ने अन्य टीमों की सहायता से कार को बाहर निकाला। जब टीम ने कार को बाहर निकाला तो सभी हैरान थे, क्योंकि कार में कोई भी सवार नहीं मिला।
ऐसे में पता नहीं चल पा रहा है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे। शाम तक सर्च अभियान जारी रहा। कार के शीशे टूटे हुए होने के चलते माना जा रहा है कि सवार कार से बाहर निकल आगे बह गए। नहर से निकाली गई कार पांवटा साहिब के व्यापारी गुरपाल सिंह की बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment