ज्वालामुखी के युवक को गुम्मर में ईटों से मारा किया लहूलुहान, मामला दर्ज
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
ज्वालामुखी। थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत ज्वालामुखी के युवक दीपक कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी बार्ड 3 पर गुम्मर के युवकों ने ईटों से मारकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दीपक कुमार को सिर व मुंह में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक दीपक शर्मा अपने दोस्त कुलदीप सू्द के साथ गुम्मर में एक दुकान पर वैठा था कि वहां पर कुछ युवक आ गए जिन्होने बेबजह दीपक कुमार पर ईंटों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वहीं दीपक कुमार को गंभीरावस्था में ज्वालामुखी सिविल अस्पताल लाया गया वहां पर उसका उपचार करवाया गया।
दीपक कुमार के सिर पर गहरी चोट आई है और चार टांके भी लगे हैं वहीं मुंह पर भी 6 टांके लगे हैं।
पीडित दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उस पर जानलेवा हमला हुआ है। उसके कपडे खून से बुरी तरह से सने थे। गुम्मर में जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट कि है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए।
वहीं ज्वालामुखी की प्रधान भावना सूद ने कहा कि दीपक कुमार बेहद शरीफ ईमानदार इंसान है इन पर जानलेवा हमला हुआ है। इस मामले में सख्त से दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल ना बने।
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
पीड़ित |
जानकारी के मुताबिक दीपक शर्मा अपने दोस्त कुलदीप सू्द के साथ गुम्मर में एक दुकान पर वैठा था कि वहां पर कुछ युवक आ गए जिन्होने बेबजह दीपक कुमार पर ईंटों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वहीं दीपक कुमार को गंभीरावस्था में ज्वालामुखी सिविल अस्पताल लाया गया वहां पर उसका उपचार करवाया गया।
दीपक कुमार के सिर पर गहरी चोट आई है और चार टांके भी लगे हैं वहीं मुंह पर भी 6 टांके लगे हैं।
पीडित दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उस पर जानलेवा हमला हुआ है। उसके कपडे खून से बुरी तरह से सने थे। गुम्मर में जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट कि है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए।
वहीं ज्वालामुखी की प्रधान भावना सूद ने कहा कि दीपक कुमार बेहद शरीफ ईमानदार इंसान है इन पर जानलेवा हमला हुआ है। इस मामले में सख्त से दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल ना बने।
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment