देहरा:स्टेट बैंक आफ इंड़िया के कर्मचारियों ने महाविद्यालय में मनाया हिन्दी दिवस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।अध्यक्ष महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों को हिन्दी के महत्व और उसके अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया।इस अवसर पर काव्य पाठ,भाषण प्रतियोगिता,निबंध लेखन तथा प्रतिवेदन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
प्रतियोगिताओंं में प्रथम, दितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विधाथियो को
पुरस्कृत किया गया।प्रतिवेदन प्रतियोगिता में प्रिंसेस प्रथम, मनीषा द्वितीय , ममता तृतीय व निबंध लेखन में प्रथम मनीषा ,द्वितीय प्रिंसेस ,तमन्ना तृतीय और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा, द्वितीय तमन्ना, तृतीय प्रिंसेस एवं काव्य पाठ में प्रथम गुड्डू राम, द्वितीय ममता व तमन्ना तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर प्रो कंचन,प्रो वंदना राणा,प्रो अमन व प्रो देवेन महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
राजकीय महाविद्यालय देहरा मे स्टेट बैंक आफ इंड़िया शाखा देहरा के सौजन्य से हिन्दी दिवस समारोह बडी धूम धाम से मनाया गया।समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो सुरेंदर अत्री ने की। समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
पुरस्कृत किया गया।प्रतिवेदन प्रतियोगिता में प्रिंसेस प्रथम, मनीषा द्वितीय , ममता तृतीय व निबंध लेखन में प्रथम मनीषा ,द्वितीय प्रिंसेस ,तमन्ना तृतीय और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा, द्वितीय तमन्ना, तृतीय प्रिंसेस एवं काव्य पाठ में प्रथम गुड्डू राम, द्वितीय ममता व तमन्ना तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर प्रो कंचन,प्रो वंदना राणा,प्रो अमन व प्रो देवेन महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment