कै. दीपक चौहान जवालामुखी ब्लाक काग्रेंस के अध्यक्ष बने ,
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
कैप्टन दीपक चौहान को जवालामुखी ब्लॉक कांग्रेस की कमान सौंपी गई ।इन्हें जवालामुखी ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है । राज्य प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इसकी पुष्टि की है। ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने पर ज्वालामुखी काग्रेंस कार्यकर्तायों ने काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का जताया आभार वहीं
जिला काग्रेंस उपाध्यक्ष राजिद्रं राणा, शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य सत्यपाल शर्मा , अमर सिंह,नानक चंद, करतार सिंह, कुंबर सिंह, मजीददीन, रत्न चंद, रणवीर राणा, ईश्वर चंद, चिपल सिंह, जगदीश राणा, मुल्तान सिंह, मोहन लाल, सुरिंदर मोहन, सुनील कुमार, फतेह सिंह, रमेश शर्मा, संजय धीमान, वकील धीमान, सुखदेव शर्मा, दिव्याशुं भूषण, प्रवीण राणा, बलवंत सिंह, जमालदीन , स्वरूप चंद, प्रकाश चौधरी, कै.रंगी राम, मेला राम, बजीर चंद, प्रदीप शिब्बू,अजय कुमार, दिलाबर सिंह,जगत राम ,सलामदीन,कुलविद्रं ,कृष्ण चौधरी,नीरज शर्मा, कबीर, कपिल, बिक्रमजीत सिंह,राज राणा, प्रवीण चौधरी, निर्मला राणा, सरिता देवी,निशा देवी, सीमा कुमारी ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का धन्यावाद किया तथा कै.दीपक चौहान को बधाई दी । वहीं काग्रेंस कार्यकर्तायों ने कहा कि कै दीपक चौहान के अध्यक्ष बनने से जवालामुखी में काग्रेंस पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी सभी कार्यकर्ता उनके साथ कधें से कधां मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
कैप्टन दीपक चौहान को जवालामुखी ब्लॉक कांग्रेस की कमान सौंपी गई ।इन्हें जवालामुखी ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है । राज्य प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इसकी पुष्टि की है। ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने पर ज्वालामुखी काग्रेंस कार्यकर्तायों ने काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का जताया आभार वहीं
जिला काग्रेंस उपाध्यक्ष राजिद्रं राणा, शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य सत्यपाल शर्मा , अमर सिंह,नानक चंद, करतार सिंह, कुंबर सिंह, मजीददीन, रत्न चंद, रणवीर राणा, ईश्वर चंद, चिपल सिंह, जगदीश राणा, मुल्तान सिंह, मोहन लाल, सुरिंदर मोहन, सुनील कुमार, फतेह सिंह, रमेश शर्मा, संजय धीमान, वकील धीमान, सुखदेव शर्मा, दिव्याशुं भूषण, प्रवीण राणा, बलवंत सिंह, जमालदीन , स्वरूप चंद, प्रकाश चौधरी, कै.रंगी राम, मेला राम, बजीर चंद, प्रदीप शिब्बू,अजय कुमार, दिलाबर सिंह,जगत राम ,सलामदीन,कुलविद्रं ,कृष्ण चौधरी,नीरज शर्मा, कबीर, कपिल, बिक्रमजीत सिंह,राज राणा, प्रवीण चौधरी, निर्मला राणा, सरिता देवी,निशा देवी, सीमा कुमारी ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का धन्यावाद किया तथा कै.दीपक चौहान को बधाई दी । वहीं काग्रेंस कार्यकर्तायों ने कहा कि कै दीपक चौहान के अध्यक्ष बनने से जवालामुखी में काग्रेंस पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी सभी कार्यकर्ता उनके साथ कधें से कधां मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment