9.56 ग्राम हेरोइन व 18.09ग्राम नशीले पदार्थ सहित 2 काबू
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। अशोक चौधरी
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को भारी 9.56, ग्राम हेरोइन व 18.09 ग्राम नशीले पदार्थो सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बंध में डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि हवलदार राजेश कुमार, हवलदार जगदेव सिंह, कुलदीप कुमार ने डमटाल स्थित पुलिस स्टेशन के समक्ष नाका लगाया हुआ था कि एक मोटरसाइकिल लर सवार दो युवकों को आते देख रुकने का इशारा किया तो वह पीछे की तरफ भाग खड़े हुए मगर पुलिस जवानों ने उन्हें पीछा करके दबोच लिया जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी से धक्कामुक्की शुरू कर दी और जब उनकी एक न चली तो उन्होंने पुलिस वालों को एक माह बाद गोली मार कर मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
जबकि पुलिस ने अपनी बहादुरी दिखाई बिना धमकियों की व धकामुक्की की परवाह किये उन्हें पकड़ लिया । जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 9.56 ग्राम हेरोइन व 18.09 ग्राम अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुए। आरोपियों की पहचान रणधीर कुमार पुत्र जसबीर चंद वासी गांव गन्ना फिलोर व दलीप कुमार उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी गांव छन्नी बेली के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पहले भी अनेकों ही मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो कांगड़ा। अशोक चौधरी
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को भारी 9.56, ग्राम हेरोइन व 18.09 ग्राम नशीले पदार्थो सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बंध में डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि हवलदार राजेश कुमार, हवलदार जगदेव सिंह, कुलदीप कुमार ने डमटाल स्थित पुलिस स्टेशन के समक्ष नाका लगाया हुआ था कि एक मोटरसाइकिल लर सवार दो युवकों को आते देख रुकने का इशारा किया तो वह पीछे की तरफ भाग खड़े हुए मगर पुलिस जवानों ने उन्हें पीछा करके दबोच लिया जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी से धक्कामुक्की शुरू कर दी और जब उनकी एक न चली तो उन्होंने पुलिस वालों को एक माह बाद गोली मार कर मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
जबकि पुलिस ने अपनी बहादुरी दिखाई बिना धमकियों की व धकामुक्की की परवाह किये उन्हें पकड़ लिया । जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 9.56 ग्राम हेरोइन व 18.09 ग्राम अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुए। आरोपियों की पहचान रणधीर कुमार पुत्र जसबीर चंद वासी गांव गन्ना फिलोर व दलीप कुमार उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी गांव छन्नी बेली के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पहले भी अनेकों ही मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment