सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने छोड़ी दुनिया, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार
दौलतपुर चौक क्षेत्र के पिरथीपुर गांव में रहने वाले एवं आईटीवीपी में सेवारत सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह जिनकी गत दिवस जम्मू में हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी, का शनिवार सुुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ब्यूरो ऊना। जतिन कुमार
दौलतपुर चौक क्षेत्र के पिरथीपुर गांव में रहने वाले एवं आईटीवीपी में सेवारत सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह जिनकी गत दिवस जम्मू में हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी, का शनिवार सुुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और कृष्ण कुमार की अगुवाई में आईटीवीपी के जवानों ने उन्हें फायर करके अंतिम सलामी दी। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक राकेश कालिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, एसएचओ हरनाम सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पिंदर सिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान केवल सिंह राणा, प्राध्यापक विजेंदर रत्न सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौर रहे कि पिरथीपुर का यशवंत सिंह सपुत्र प्रकाश चन्द उम्र 53 वर्ष आईटीवीपी में हेड कांस्टेबल के पद पर श्रीनगर में तैनात था। शुक्रवार को जब वो अपनी बटालियन के साथ श्रीनगर से जम्मू पहुंचे तो सुबह हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment