सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने जड़ा ताला
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव अत्री
देहरागोपीपुर।
हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा केम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने आज ताला लगा क्लासो का बायकाट किया ओर प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की
बताते चले कि देहरा में एक दशक पहले घोषित सीयू की स्थापना को ले कर राजनीतिक दो परिवारों की आपसी खुन्नस के चलते सीयू की तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा ओर देहरा की भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर होने के बाबजूद नो साल यहां शिलान्यास नही हो सका और अब शिलान्यास भी हो चुका है लेकिन एक साल में एक ईंट भीनही लगी और देहरा में किराये के केम्पस में छात्रों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, सीयू का कलेरिकल स्टाफ और केंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में रोष है कि उन्हें सीयू ओर प्रदेश सरकार ने शिक्षा और उस मे दी जाने वाली सुविधा के नाम पर ठगा गया है जब तक सुविधाएं नही मिलेगी वह सीयू परिसर को खुलने नही देंगे कॉलेज की शबनम ने कहा कि देश के हर राज्य में खुली सीयू में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधएं मिल रही है बेहतर खान पान को केंटीन है लाइब्रेरी है होस्टल है लेकिन देहरा सीयू केम्पस में ऐसा कुछ नही है उधर सज्जन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और सीयू सुविधाओ के नाम पर उनका शोषण कर रहे है जो हम छात्र अब ओर बर्दास्त नही करेंगे
तीन घंटे ताले में कैद सीयू परिसर को हिमाचल के वीसीसी कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने धर्मशाला से देहरा पहुंच छात्रों को समझा कर टाला खुलवाया ओर उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन भी दिया साथ ही देहरा की जनता से इन छात्रों को किराए के नाम पर सहयोग देने की भी अपील की इस मौके पर सीयू देहरा कैम्पस के सभी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे.
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव अत्री
देहरागोपीपुर।
हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा केम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने आज ताला लगा क्लासो का बायकाट किया ओर प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की
बताते चले कि देहरा में एक दशक पहले घोषित सीयू की स्थापना को ले कर राजनीतिक दो परिवारों की आपसी खुन्नस के चलते सीयू की तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा ओर देहरा की भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर होने के बाबजूद नो साल यहां शिलान्यास नही हो सका और अब शिलान्यास भी हो चुका है लेकिन एक साल में एक ईंट भीनही लगी और देहरा में किराये के केम्पस में छात्रों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, सीयू का कलेरिकल स्टाफ और केंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में रोष है कि उन्हें सीयू ओर प्रदेश सरकार ने शिक्षा और उस मे दी जाने वाली सुविधा के नाम पर ठगा गया है जब तक सुविधाएं नही मिलेगी वह सीयू परिसर को खुलने नही देंगे कॉलेज की शबनम ने कहा कि देश के हर राज्य में खुली सीयू में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधएं मिल रही है बेहतर खान पान को केंटीन है लाइब्रेरी है होस्टल है लेकिन देहरा सीयू केम्पस में ऐसा कुछ नही है उधर सज्जन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और सीयू सुविधाओ के नाम पर उनका शोषण कर रहे है जो हम छात्र अब ओर बर्दास्त नही करेंगे
तीन घंटे ताले में कैद सीयू परिसर को हिमाचल के वीसीसी कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने धर्मशाला से देहरा पहुंच छात्रों को समझा कर टाला खुलवाया ओर उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन भी दिया साथ ही देहरा की जनता से इन छात्रों को किराए के नाम पर सहयोग देने की भी अपील की इस मौके पर सीयू देहरा कैम्पस के सभी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment