कांगड़ा: सड़क हादसे की निष्पक्ष जांच न होने पर, ग्रामीणों ने SP ऑफिस जमाया डेरा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। दिलीप कुमार
कांगड़ा के रजियान 53 मील में 5 सितंबर को हुए सड़क हादसे में मारे गए युवक की मौत पर निष्पक्ष करवाई न होने से गांव वासियों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में दस्तक दी । इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता तिलक राज ने बताया कि 5 सितंबर के दिन एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके लडके को टक्कर मार दी। ओर वह मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने लडके को टांडा अस्पताल पहुंचाया। परतु निरीक्षण के उपरांत डाक्टरों ने उस लड़के को मृत घोषत कर दिया।
मृतक के पिता तिलक राज ने बताया कि इसकी एक एफआईआर नगरोटा बगवां पुलिस थाने में दर्ज की जा चुकी हैं। लेकिन अब तक उन फरार बाइक सवारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। तिलक राज ओर गांव के लोगो ने एसपी कागड़ा से गुहार लगाते हुए कहा है कि शीघ्र अति शीघ्र करवाई कर तुरन्त पकड़ा जाए।
ब्यूरो कांगड़ा। दिलीप कुमार
कांगड़ा के रजियान 53 मील में 5 सितंबर को हुए सड़क हादसे में मारे गए युवक की मौत पर निष्पक्ष करवाई न होने से गांव वासियों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में दस्तक दी । इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता तिलक राज ने बताया कि 5 सितंबर के दिन एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके लडके को टक्कर मार दी। ओर वह मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने लडके को टांडा अस्पताल पहुंचाया। परतु निरीक्षण के उपरांत डाक्टरों ने उस लड़के को मृत घोषत कर दिया।
मृतक के पिता तिलक राज ने बताया कि इसकी एक एफआईआर नगरोटा बगवां पुलिस थाने में दर्ज की जा चुकी हैं। लेकिन अब तक उन फरार बाइक सवारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। तिलक राज ओर गांव के लोगो ने एसपी कागड़ा से गुहार लगाते हुए कहा है कि शीघ्र अति शीघ्र करवाई कर तुरन्त पकड़ा जाए।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment