IPH अधिकारी का चालान काटना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी, बंद हुआ थाने का पानी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कुल्लू। रुचिका
ब्यूरो कुल्लू। रुचिका
फाइल फोटो:Demo Pic |
नए ट्रैफिक नियमों को लेकर जहां वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वहीं ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतना जिला के एक पुलिस थाना के कर्मियों को भारी पड़ गया। आलम यह है कि संबंधित थाना में एक सप्ताह से पानी की जहां सप्लाई रोक दी गई है वहीं आई.पी.एच. विभाग भी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस थाना के जवानों ने कुछ दिन पहले आई.पी.एच. विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था। लिहाजा कुछ समय बाद जहां पतलीकूहल पुलिस थाना में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं जब इस बात का पता लोगों को चला तो ऐसी चर्चाएं लोगों के बीच शुरू हो गईं कि थाना में पानी की सप्लाई इसलिए प्रभावित हुई है, क्योंकि पुलिस जवानों ने आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी का बिना हैल्मेट का चालान काटा है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment