हिमाचल में पटवारियों के 1156 पदों के लिए अब तक आए सवा दो लाख आवेदन

पटवारी पदों के लिए आवेदन करते उम्मीदवार - फोटो : अमर उजाला
Himachal
हिमाचल में भरे जाने वाले पटवारियों के 1156 पदों के लिए सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं। सोमवार आवेदन की आखिरी तारीख है। जिलों में डाक के माध्यम से आए कई आवेदन अभी खुले भी नहीं हैं। संभावित है कि संख्या ढाई लाख तक पहुंच जाए।
विज्ञापन
आवेदन करने वालों में पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं। जिला कांगड़ा में एक पद के लिए 400 और मंडी में 200 से ज्यादा के बीच मुकाबला है। कांगड़ा जिला में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं।
शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं। किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति के लिए पटवारी भर्ती में कोई पद नहीं है।
शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं। किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति के लिए पटवारी भर्ती में कोई पद नहीं है।
Comments
Post a Comment