ब्यास नदी में राफ्ट पलटी, पर्यटक की मौत, आठ घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कुल्लू। अशोक चौहान
साहसिक गतिविधियों के लिए विख्यात कुल्लू की ब्यास धारा में एक राफ्ट पलट गई है। हादसे में केरल के पर्यटक की मौत हो गई। आठ पर्यटक घायल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गई है।
कुल्लू में ढाई माह बाद ही सोमवार से रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हुई हैं। लेकिन पहले ही दिन हुए हादसे ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।हादसा उस समय हुआ जब केरल के नौ पर्यटकों को लेकर ब्यास में जा रही राफ्ट झिरी में पलट गई।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतक पर्यटक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment