Posts

Showing posts from October, 2019

खुंडियां रैस्ट हाउस में हुई भाजपा मंडलज्वालामुखी की हंगामेदार वैठक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कांगड़ा। गुरुदेव राणा ◆ विधायक रमेश ध्वाला और चुनाव प्रभारी के सामने पदाधिकारियों में खूब हुई तकरार  ज्वालामुखी।  ज्वालामुखी विस  में मंगलवार को खुंडिया रैस्ट हाउस में देर रात तक चली वैठक में चुनाव प्रभारी विनय शर्मा की उपस्थिति में योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला और मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर व अन्य मंडल पदाधिकारियों के साथ वैठक हुई ज्वालामुखी विस से चुनाव सह प्रभारी एडवोकेट  अभिषेक पाधा, सूक्ष्म सूद, कुशल ठाकुर, नितिन कुमार, रमजान खान, अतुल चौधरी, सुनील राणा, महामंत्री मंडल पृथ्वी चंद ठाकुर, जय सिंह, बालक राम, संजय कुमार, राज कुमार आदि ने कहा कि जिन बूथ अध्यक्षों को बिना बताए हटाया गया उन बूथ अध्यक्षों की बदौलत विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल हुई उन्हे पार्टी निर्देशों के विपरित किन कारणों के चलते हटाया गया। चंगर क्षेत्र के करीब 32 से ज्यादा बूथ अध्यक्ष बदले गए हैं। आखिर उनका कसूर क्या है कि वह शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए गए तो कौन सा गुनाह हो गया। मंडलाध...

आय से अधिक संपत्ति मामले में अनुराग ठाकुर के खिलाफ जांच बंद

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़   शिमला, अमन खांगटा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले की जांच को सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो की स्वीकृति के बाद इसे राजनीति से प्रेरित मानते हुए बंद कर दिया है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा की ये मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था और कांग्रेस सरकार की बजह से ही उनपर यह मामला दर्ज हुआ था। अनुराग ने कहा कि जांच एजेंसियों और नयायपालिका का ये फैसला जनहित में है और इससे पत्ता चलता है कांग्रेस सरकार के समय बीजेपी के खिलाफ किस तरह से बदले की भावना से काम हुए हैं। हालांकि हमारा ये मामना है की खेलों का विकास समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसको आगे बढ़ाने के लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं। गौरतलब है की वीरभद्र सरकार ने एचपीसीए के अलावा धूमल परिवार पर कई तरह के मामले दर्ज करवाए थे और लगातार परिवार पर जांच का दबाब भी रहा था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पहले ही जयराम सरकार ने क्लीन चिट्ट देकर मामले से बहार कर चुकी है। और अब अनुराग पर भी इसे राजनैतिक मामला बताकर क्लीन चिट्ट देने के बाद अब बं...

आर्ट ऑफ लिविंग लीव फॉर ऑल संस्था ने ज्वालामुखी अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़, कांगड़ा। गुरुदेव राणा की रिपोर्ट। 100 लोगों ने रक्तदान  शिविर में भाग लिया। ज्वालामुखी। सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में आर्ट ऑफ लिविंग लीव फॉर ऑल के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्रभारी वासु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी वर्ग एवं हिमगिरी हिंदू महासभा, व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन वह शहर वासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हो पाया इस रक्तदान शिविर में करीब 100 लोगों ने रक्तदान देकर महादान किया। उन्होंने बताया कि आगे भी इस संस्था के माध्यम से जनहित के सामाजिक कार्य किए जाएंगे ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके।वहीं इस शिविर में रक्त दाताओं को फल और जूस भी वितरित किया गया इसके साथ ही सर्टिफिकेट भी दिए गए। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

धरमकोट गाँव को मिनी इज़राइल के रूप में जाना जाता है, जो अब एक उच्च अंत गंतव्य है

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  धर्मशाला। विक्की पवार हिमाचल प्रदेश के मिनी इज़राइल के रूप में जाना जाने वाला धरमकोट गाँव राज्य का एकमात्र गाँव है जिसमें यहूदी समुदाय केंद्र है - चबाड घर। यह मंद रोशनी वाले रेस्तरां और सस्ते घरों के लिए प्रसिद्ध था। लेकिन अब यह पांच सितारा होटलों की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के निचले हिस्से में अपनी तरह की पहली संपत्ति है। हयात होटल कॉर्पोरेशन इस महीने तक इस क्षेत्र में अपना पहला हाई-एंड रिसोर्ट खोलने जा रहा है। "हम मध्य नवंबर तक धरमकोट क्षेत्र में हयात रिसॉर्ट्स के दरवाजे खोलने जा रहे हैं," संपत्ति पर महाप्रबंधक उंटा मजुमदार ने पुष्टि की। अब तक, धरमकोट को भारत आने वाले इजरायली पर्यटकों के लिए दूसरे घर के रूप में जाना जाता है। यहां के अधिकांश रेस्तरां इजरायली व्यंजन परोसते हैं। निवासियों का कहना है कि इस गांव में पर्यटन सरकार द्वारा विकसित नहीं किया गया था, लेकिन इजरायल के लोगों की दृष्टि से। यहां की संकरी सड़कों पर साइन बोर्ड पर हिब्रू लिखी गई है। यहां के ज्यादातर घर अपने घर में रहते हैं और उन्होंने अपने कमरे किराए पर दे रखे हैं। गाँव म...

अनियंत्रित होकर वॉल्वो बस से टकराया ट्रक, बाल-बाल बची सवारियां

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो बिलासपुर। संवाद सूत्र बिलसपुर के स्वारघाट के गरामौडा में बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर बलकर पलट कर सामने से आ रही वॉल्वो बस के साथ टकरा गया है। हालांकि इस सड़क दुर्घटना में बस का चालक व सवारियां बाल बाल बच गए हैं। जानकारी के अनुसार एक बलकर नंबर (PB 12 Q 8581) का चालक कुलविंदर सिंह पुत्र सरदारा सिंह निवासी गांव बिशनगढ़ जिला संगरूर पंजाब जो स्वारघाट की तरफ से किरतपुर की तरफ बलकर लेकर जा रहा था। जब उक्त बलकर गरामौडा के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। किरतपुर से स्वारघाट की तरफ को आ रही वॉल्वो बस से टकरा गया और बलकर सड़क पर ही पलट गया। जिस कारण वॉल्वो बस के सामने के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।       उपमंडल पुलिस अधिकारी श्री नयनादेवी  संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया किस्वारघाट पुलिस थाना में ट्रक चालक कुलविंदर सिंह के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में आईपीसी की धारा 279, 337 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। Note :-  हिमाचल क्राइम ...

डिफेंस अकादमी के जरिए युवाओं को मिल रहा Police/Army में भर्ती देने का तरीका

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो.ऊना। दिलबाग सिंह  प्रदेश के जिला ऊना, में चल रही ब्राइट, कर्रिएर डिफेन्स अकादमी, युवाओं को रोजगार दिलाने में एक मील पत्थर साबित हो रही है. इस डिफेन्स अकादमी में जिला ऊना के अलावा, जिला हमीरपुर, काँगड़ा, बिलासपुर, आदि के युवाओं को भी प्रशिक्षित करके, डिफेन्स में भेजा जा रहा है. सन २०१२ से चल रही, इस डिफेन्स अकादमी ने लगभग ६५० युवाओं को, प्रशिक्षण देकर सेना में भर्ती करवाया जा चुका है.  युवाओं को  प्रशिक्षण के अलावा, लिखित परीक्षा के लिए भी कुशल अध्यापकों के द्वारा तयारी करवा कर,  सेना में भर्ती कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इस अकादमी में गरीब लड़के-लड़कियों को फ्री में कोचिंग दी जा रही हैं. गौर रहे कि,  इस डिफेन्स अकादमी में तीनों जिला के, युवा प्रशिक्षण लेकर सेना में जाकर अपने आप में एक गर्व महसूस कर रहे है. Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 ...

मंडी:NH-21 पर बाईक और कार की टक्कर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़/मंडी। (डिंपल शर्मा) हिमाचल प्रदेश में सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ताजा घटना क्रम में मगलवार दोपहर नेशनल हाइवे 21 पर चतरोखडी पेट्रोल पंप के समीप एक टेंपरेरी नंबर बाईक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक टेंपरेरी (एचपी-24/टीएमपी/2019/604) बाईक ललित चौक से बस स्टैंड और कार ( एचपी-31ए-4682) बस स्टैंड से ललित चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही दोनों वाहन सलाह स्थित पैट्रोल पंप के बाहर पहुंचे तो इनमें जोरदार टक्कर हो गई। मामले में बाईक चालक सिद्धार्थ पुरी निवासी बरमाना जिला बिलासपुर व सवार विजय कुमार निवासी बलद्वाड़ा जिला मंडी को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां बाईक सवार विजय कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर...

पटवारी परीक्षा का शेड्यूल जारी, ढाई लाख ने किया है आवदेन

Image
सांकेतिक तस्वीर हिमाचल में पटवारी के 1194 पद भरने के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। इस दिन सुबह 11 से 12.30 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए जिला उपायुक्तों को परीक्षा केंद्र बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पदों को भरा जाना है। विज्ञापन राज्य सरकार मोहाल के 932 और सेटलमेंट में 262 पटवारी पद भरे जाएंगे। परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा से सीख लेते हुए राज्य सरकार ने पटवारियों की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध करने के निर्देश सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं। पटवारियों के पदों की परीक्षा के लिए जिला स्तर पर आवेदन मांगे गए थे।  पटवारी की परीक्षा देने के लिए करीब ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। निदेशक भू-रिकॉर्ड देवी सिंह नेगी ने बताया कि पटवारी की परीक्षा की तारीख 17 नवंबर की सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक ली जानी है। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों के निर्दे...