नाहन:अनोखा धरना प्रदर्शन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो सिरमौर। संवाद सूत्र 20:09 IST प्रदेश युकां अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से डीसी आफिस तक विरोध रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार लिए गए जनविरोधी निर्णयों को वापिस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस परिसर में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की और डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। युकां प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना व रात को दो बजे तक की पीने की अनुमति देना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हिमाचल में रात को दो बजे तक होटलों बीयर बारए रेस्टोरेंट में शराब पीने की अनुमति देती है तो रात को शराबी सडक़ों, गलियों एवं कानून व्यवस्था का सरेआम उल्लंघन करेंगे। इससे प्रदेश के भीतर चोरी, रेप, मर्डर इत्यादि जैसी कई अन्य गंभीर घटनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जंहा प्रदेश की ज...