Posts

Showing posts from February, 2020

नाहन:अनोखा धरना प्रदर्शन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो सिरमौर। संवाद सूत्र 20:09 IST प्रदेश युकां अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से डीसी आफिस तक विरोध रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार लिए गए जनविरोधी निर्णयों को वापिस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस परिसर में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की और डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। युकां प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना व रात को दो बजे तक की पीने की अनुमति देना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हिमाचल में रात को दो बजे तक होटलों  बीयर बारए  रेस्टोरेंट में शराब पीने की अनुमति देती है तो रात को शराबी सडक़ों, गलियों एवं कानून व्यवस्था का सरेआम उल्लंघन करेंगे। इससे प्रदेश के भीतर चोरी, रेप, मर्डर इत्यादि जैसी कई अन्य गंभीर घटनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जंहा प्रदेश की ज...

पेड़ से टकराई बारातियों की कार, दुल्हन के भाई सहित 5 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ऊना। अमित जसवाल जिला के अम्ब क्षेत्र के तहत मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी रोड पर आते घेबट बेहड़ में शुक्रवार सुबह एक हादसे में 5 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बारातियों की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है।  शुक्रवार को जब बाराती दुल्हन के साथ वापस घर जा रहे थे तो घेबट बेहड़ मुख्य मार्ग पर दुल्हन पक्ष के लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

वॉल्वो बसों को लेकर शिकायतों के बाद RTO फ्लाइंग टीम ने बैजनाथ में वाहनों की चेकिंग

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगडा। अखिल चौधरी बैजनाथ में कुछ निजी वॉल्वो बसों को लेकर आ रही शिकायतों के बाद आरटीओ फ्लाइंग की टीम ने बीड़ और बैजनाथ में कई वाहनों की चेकिंग की है। इस दौरान 45 वाहनों की चेकिंग की गई। इनमें बीड़ और जोगेंद्रनगर से चल रही 18 वॉल्वो और अन्य बसें भी शामिल हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों का चालान कर 36 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इनमें छह वॉल्वो बसों के चालान भी किए गए हैं। वॉल्वो बसों में एक बस का बिना कपोजिट फीस और पांच बसों का पैसेंजर लिस्ट न होने को लेकर चालान काटा गया। वीरवार शाम को आरटीओ फ्लाइंग डॉ. संजय कुमार धीमान की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई से बीड़ से चल रही लग्जरी वोल्वो बसों के संचालकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दस्तावेज पूरे न होने वाली कुछ लग्जरी बसों के यात्रियों को अन्य बसों में दिल्ली भेजा गया। बीड़ और जोगिंद्रनगर से चल रही लग्जरी बसों को लेकर काफी समय से परिवहन विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही थी। इस संबंध में कुछ दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। उन्होंने बताया कि यहां कुल 45 वाहनों, जिसमें 18...

CU के कैंपस का निर्माण न होने पर फूटा ABVP का गुस्सा, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध 2/27/2020 11:00:56 PM

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा। संवाद सूत्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पिछले लंबे समय से अटके भवन निर्माण को लेकर वीरवार को सीयू धर्मशाला की एबीवीपी इकाई ने अपना रोष भैंस के आगे बीन बजाकर जाहिर किया। छात्र संगठन ने वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर भैंस को बांधकर उसके आगे बीन बजाई वहीं, प्रदेश तथा केंद्र सरकार तथा सीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। एबीवीपी के जिला कांगड़ा के संयोजक अभिषेक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सुविधाएं प्रदान नहीं कर पा रही है। विद्यार्थियों को सीयू के स्थायी कैंपस को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एबीवीपी द्वारा स्थायी कैंपस सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले सीयू में कक्षाओं का बहिष्कार भी किया गया था। इसके बावजूद भी उनकी मांगों का स्थायी हल नहीं निकला , जिसके चलते वीरवार को एबीवीपी ने अपना रोष प्रकट करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। उन्होंने कहा कि अभी भी केंद्र तथा प्रदेश सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुई तो एबीवीपी द...

Himachal Budget 2020: विपक्ष के नेताओं ने किए सरकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फर्जी डिग्री के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। जितना हौव्वा बनाया गया, उतना बड़ा मामला नहीं है। यूजीसी के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालयों से जवाबतलबी की गई है। डीजीपी को भी जांच के लिए पत्र लिखा गया है। जोगिंद्रनगर के निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने श्रम मंत्री बिक्रम ठाकुर से अपने विधानसभा क्षेत्र में रोजगार केंद्र खोलने की मांग की थी। इस पर श्रम मंत्री ने कहा कि वे सीएम से बात करें। वैसे आज के जमाने में घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण होता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका कामकाज देखा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश के सोलन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के लिए गए हैं। विधायक राकेश पठानिया के सवाल पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल में जल्द 34000 आवेदकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। यह मामल...

मंडी:ठेकेदार से लाखों ₹ की ठगी के आरोपियों को बिहार व बंगाल से गिरफ्तार कर लाई HP पुलिस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। विनित ठाकुर  साईबर थाना शिमला की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ मिली हे। मंडी जिला के सुंदरनगर के एक ठेकेदार से 24 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को शिमला की साईबर थाना पुलिस पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफतार कर यहां ले आई है। ठगों की पहचान विशाल कुमार और प्रद्युमन के रूप में हुई है। विशाल कुमार बोडोफोन पश्चिम बंगाल  के पुरूलिया में वोडा फोन मिनीस्टोर के नाम से दुकान करता है। पुलिस ने वहां रेड कर इसके कब्जे से 5 मोबाइल फोन व फिनो बैंक एटीएम, वोडाफोन इंपै्रसन सील बरामद किए हैं। उसके पास से मिले एक मोबाइल फोन में करीब 200 अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड की कापी सेव पाई गई। पुलिस पूछताछ में उसने बतलाया कि वह वोडोफान का रिटेलर है तथा फिनो बैंक का भी एजेंट है। फिनो बैंक ने इसे आईडी दी है तथा उसने इस बैंक के 20 खातों में सुंदरनगर के ठेकेदार से ठगे 25 लाख रूपये जमा करवाए हैं। सभी एटीएम उसने अपने साथी प्रद्युमन को दिए हैं।  साईबर पुलिस ने 24 फरवरी को बिहार के बेगुसराय से प्रद्युमन को भी दबोच लिया। प्रद्युमन के पास से छह मोबाइल फोन, 34 अलग-अलग क...

PG operator gets judicial custody

Himachal Crime News Bureau The police custody of PG operator arrested for the mishap at a PG in Sector 32 ended today after which a local court sent him to judicial custody. Nitesh Bansal was arrested on February 22 after a fire incident was reported from a PG accommodation they were running illegally, which claimed the lives of three girl students. The police had also booked Bansal’s partner Nitesh Popli and house owner Gaurav Aneja. Both Popli and Aneja are at large. A case under Sections 304, 336, 34 and 188 of the IPC has been registered against all of them at the Sector 34 police station Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

नालागढ़:80 स्मार्ट फोन व लैपटॉप किए चोरी😱

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो बीबीएन। अमनदीप सैनी औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के चौकीवाला में मोबाइल की दुकान में चोरों ने 80 स्मार्ट फोन व लैपटॉप चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी की मदद से पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में दुकानदार सतनाम सिंह ने बताया कि वह सुबह दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान में जाकर देखा तो वहां से स्मार्ट फोन व लैपटॉप गायब था। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

मनाली रोड पर टोल प्लाजा के खिलाफ धरना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कुल्लू। रुचिका मनाली और इसके आसपास के इलाकों के निवासियों और ग्रामीणों ने आज चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर दोहुनाला में टोल प्लाजा के ऊपर एक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सात घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया। वे सुबह 11 बजे के करीब प्लाजा के पास एकत्र हुए और राज्य सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए राजमार्ग पर यातायात रोक दिया। शहरवासी तत्काल प्रभाव से टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह एक टू-लेन सड़क है, जबकि चार-लेन राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा स्थापित है। हम या तो कर के भुगतान से छूट या यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं। ” मनाली और कुल्लू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए कठिन समय था, जो एक लंबे यातायात जाम में फंस गए थे। वैकल्पिक मार्ग से यातायात को मोड़ दिया गया। एनएचएआई और एसडीएम, कुल्लू, अनुराग चंदर के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े थे। उन्होंने सरकार और एनएचएआई को एक अल्टीमेटम ...