Posts

Showing posts from April, 2020

कोविड-19 को 5 मई तक मात देने की तैयारी में हिमाचल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  शिमला। विशेष संवाददाता एक सप्ताह में नया मामला सामने नहीं आया तो हिमाचल कोरोना को मात देने वाला उत्तर भारत का पहला राज्य बनेगा। पांच मई तक सभी उपचाराधीन मरीजों के ठीक होने के बाद देवभूमि कोरोना वायरस से पीछा छुड़ाने जा रही है। इसके पीछे नि:संदेह सीएम जयराम ठाकुर की अचूक रणनीति रही है। जनता ने भी सरकारी निर्देशों को मानते हुए पूरा साथ दिया। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल के इस मॉडल का अनुसरण करने को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कहा है। प्रदेश का इस जंग को जीतना एक उपलब्धि होने के साथ-साथ जनता के लिए बड़ी राहत की बात होगी। पूरे देश में कोरोना से लड़ाई में हिमाचल सरकार के उठाए कारगर कदमों, बेहतर रणनीति के साथ किए अचूक प्रबंधन, एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को प्रभावी चलाने और निगरानी की लगातार चर्चा हो रही है।   अब सिर्फ 10 व्यक्ति उपचाराधीन प्रदेश में 40 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 25 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर चले गए। चार व्यक्ति प्रदेश से बाहर उपचाराधीन हैं, जबकि एक तिब्बत मूल के व्यक्ति का देहांत हुआ है। शेष 10 व्यक्ति...

525 लोग पहुंचे लाहौल स्पीति

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कुल्लू। रुचिका ठाकुर कुल्लू-मनाली में फंसे किसान-बागवान अपने घर पहुंचने लगे है। बुधवार को मनाली से लाहौल के लिए तीसरा जत्था रवाना हुआ, जिसमें 526 लोग रोहतांग होते हुए घर पहुंचे। मनाली से टैक्सियों में गए लोगों को कोकसर तक टैक्सी वालों ने पहुंचाया जबकि कोकसर से आगे इन लोगों को एचआरटीसी की बसें उपलब्ध करवाई गईं। सभी 526 लोगों का कोठी में विभागीय टीम द्वारा स्वास्थ्य जांचा गया तथा उसके बाद ही लोगों का जत्था आगे बढ़ा। बुधवार को जाने वाले राहगीरों में जिला चम्बा के पांगी व किलाड़ के लोगों की संख्या अधिक रही है। लाहौल-स्पीति प्रशासन की मानें तो एक सप्ताह के भीतर सभी लोगों को लाहौल घाटी में पहुंचा दिया जाएगा। एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि मनाली से अधिक लोग आने के चलते टैक्सियां कम पड़ गईं जिसके चलते कोकसर तक बसें भेजनी पड़ीं। मनाली-रोहतांग मार्ग में जारी है बर्फीली हवाओं का दौर  मनाली-रोहतांग मार्ग में बर्फीली हवाओं का दौर निरंतर जारी है तथा राहगीरों को बीच-बीच में हिमखंड व भू-स्खलन की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसा...

बद्दी में फर्जी निजी क्लीनिक पर ड्रग व पुलिस टीम का छापा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो बीबीएन। अमनदीप सैनी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास चक्कां में ड्रग विभाग व पुलिस की टीम ने एक फर्जी निजी क्लीनिक पर छापामारी कर भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की। पूछताछ करने पर उक्त क्लीनिक चालक कोई भी डिग्री व डिप्लोमा नहीं दिखा सका। पुष्टि करते हुए ड्रग इंस्पैक्टर अभिलाश चावला का कहना है कि ड्रग विभाग व बद्दी पुलिस की एसआईयू की टीम में शामिल एएसआई कल्याणा, चंद्रशेखर व राजेश कुमार ने बद्दी-चक्का मार्ग पर उक्त फर्जी डाक्टर के  क्लीनिक पर छापा मारा व उक्त डॉक्टर के पास से लगभग 2 पेटियां दवाइयों की बरामद की गईं।  हैरानी की बात है कि उक्त फर्जी डॉक्टर बिना किसी रोकटोक  के शैड्यूल एच. के तहत बैन दवाओं व स्टीरायड का प्रयोग कर रहा था। स्थिति उस समय नाजुक हो गई जब इस डॉक्टर को बचाने के लिए कुछ स्थानीय लोग एकत्रित हो गए व उसे छोडऩे के लिए विभाग पर दबाव बनाने लगे। ड्रग इंस्पैक्टर अभिलाश चावला ने इन लोगों को इस डॉक्टर के पास पड़ी कुछ स्टीरायड दवाओं के  बारे में बताया कि अगर ये दवाइयां किसी मरीज को लगातार दे दी जाएं तो मरीज का लिवर, किडन...

लॉकडाउन खत्म होने के बाद शराब के रखे स्टॉक की चेकिंग की जाएगी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। सहयोगी संवाददाता हिमाचल राज्य में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू होने के बाद शराब ठेके बंद हैं। सरकार ने एक दो बार ठेके खोलने का प्रयास तो किया, लेकिन विरोध के बाद इन्हें लॉकडाउन अवधि में बंद रखने का फैसला लिया। इस बीच शराब दुकानें बंद होने के बावजूद अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायतों पर आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी की है। विभाग के आला अधिकारियों की मंत्रणा में फैसला हुआ है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद शराब ठेके खुलेंगे तो इनके गोदामों और डिस्टलरी में रखे स्टॉक की चेकिंग की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि शिमला से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों में बंद ठेकों और गोदामों से कथित रूप से शराब की अवैध बिक्री हुई है। इस दौरान प्रिंट रेट से तीन गुना ज्यादा दाम तक वसूलकर ग्राहकों को चोरी-छिपे शराब मुहैया कराई गई है। प्रदेश सरकार के साथ केंद्र ने भी शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने को अपने हर आदेश में स्पष्ट कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर शराब बिकने की पुष्टि हुई तो ठेके या गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई हो सकती है। डेल्ली का पांच करोड़ का हो रहा न...

हिमाचल आज से 30 अप्रैल तक होगा BS-4 इंजन का पंजीकरण

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। विशेष संवाददाता हिमाचल सरकार ने बीएस चार गाड़ियां खरीद चुके लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। अब ये लोग 28 से 30 अप्रैल तक अपनी गाड़ियों का पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार ने तीन दिन के लिए आरटीओ और एसडीएम कार्यालय को खोलने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय में दस फीसदी स्टाफ उपलब्ध रहेगा। हिमाचल में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनियां 10 फीसदी बीएस चार गाड़ियां बेच सकेंगे। इसके लिए कंपनियों को 10 दिन का समय दिया जाएगा। हिमाचल में लॉकडाउन के चलते गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बंद हो गई थी। जिन लोगों ने बीएस चार की गाड़ियां खरीदी थीं। इनकी रजिस्ट्रेशन न होने से गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो गई थीं। अब सरकार ने इनकी रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी है। परिवहन विभाग की माने तो हिमाचल में हजारों बी एस चार की गाड़ियों की खरीदी हुई हैं। कैप्टन जेएम पठानिया (निदेशक परिवहन विभाग) ने कहा कि बीएस 4 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगी। कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय बुलाया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर...

पांच दिन से कोई केस नहीं, सिर्फ 10 पॉजिटिव मरीज

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कोरोना वायरस ज्यादा असर नहीं कर पाया है। प्रदेश में यह बीमारी अब तक 40 लोगों को ही अपनी गिरफ्त में ले पाई है। हिमाचल के सीमा क्षेत्रों को सील करने और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से निगरानी की वजह से इस बीमारी को पांव पसारने से रोका जा सका। हिमाचल में 25 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। अब अस्पतालों में 10 मरीज उपचारधीन है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की हालत ठीक है। कोरोना को मात देकर हिमाचल आगे बढ़ रहा है। 15 दिन पहले ऊना और सोलन में कोरोना के मामले बढ़ने से जहां सरकार की चिंता बढ़ गई थी, वहीं बीते पांच दिनों से कोरोना के नए मामले न आने से हिमाचल की जनता ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि हिमाचल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव का गंभीर मामला नहीं है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि हिमाचल में कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है। आगे भी नियमों का पालन किए जाने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। हिमाचल में कोरोना का गंभीर मामला नहीं है। लोगों को जल्दी छुट्टी होनी शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश में ...

Sirmour:भाई ने अपनी ही बहन को दराट से हमला कर किया लहूलुहान

Image
हिमाचल.क्राइम न्यूज़ ब्यूरो सिरमौर। क्राइम रिर्पोट उपमंडल शिलाई में एक भाई ने अपनी ही बहन को दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले से युवती के सिर, हाथ और पांव में चोटें आई हैं। शिलाई पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की है। शिलाई की बालीकोटी पंचायत के नेरा गांव में एक भाई ने अपनी ही बहन को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। इसकी शिकायत घायल युवती के भाई पंकज ने शिलाई पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस थाना शिलाई में शिकायत दर्ज कारवाई कि शनिवार शाम को इसे अपने घर से अपनी बहन पुनम के चिल्लाने की आवाजें आई। जिस पर इस ने घर पहुंच कर देखा, तो इसके बड़े भाई अनिल ने हाथ में दराट पकड़ा हुआ था। वहां पर खड़ी इसकी बहन के सिर, हाथ व पांव से खून बह रहा था। जो पूरी तरह से लहुलूहान हो चुकी थी। इसकी बहन पूनम ने उसे बताया कि इसके भाई अनिल ने इस पर दराट से वार कर चोटें पहुचाई हैं। जिस पर अनिल के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण ...

शिमला: चिड़गांव में आग लगने से 7 घर जलकर राख

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। विनायक रेक्टा प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में चिड़गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां अब आगजनी में 7 घर जल गए हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला भी जिंदा जल गई है. घटना रविवार दोपहर की है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. शिमला के एसपी ओमापति जम्बाल ने बताया कि नरेण सिंह के घर से यह आग लगी है और इससे साथ लगते घरों में यह आग फैली है. उन्होंने बताया कि नरेण सिंह के अलावा ईश्वर सिंह, मतवर सिंह, जगदीश, सरदार सिंह, सुंदर सिंह, गुलाब सिंह के घर जलकर राख हो गए हैं. इसके अलावा दो घर भी जले हैं। 7 घरों को राख कर दिया जानकारी के अनुसार, रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत डुंगरियानी गांव की यह घटना है. रविवार को गांव में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने गांव के 7 घरों को राख कर दिया है. आग पर काबू पा लिया गया है. आगजनी में दो मंदिर भी खाक हुए हैं. वहीं, मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान ईश्वर सिंह की माता सोधा मणी (80) के रूप में हुई है. इश्वर सिंह का घर भी जल गया है। Note :-  हिमाचल ...