Posts

Showing posts from November, 2020

Hamirpur:रैपिड टेस्टिंग के दौरान निकले कोरोना संक्रमण के 14 मामले

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।  जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 14 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों तथा मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 88 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।   डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में 9 लोग पाॅजीटिव निकले हैं। इनमें 37 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, 6 वर्षीय बच्चा, 62 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय लड़का, 44 वर्षीय व्यक्ति, 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 82 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।   इनके अलावा तहसील हमीरपुर के कोट क्षेत्र के गांव धनवाना की 75 वर्षीय और 44 वर्षीय दो महिलाएं, हमीरपुर के हीरानगर का 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव गसोता का 42 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ क्षेत्र के गांव जरमानी का 69 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews...

कांगड़ा:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे के कारोबारियों का हुआ ऐसे पर्दाफाश

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  कांगड़ा। क्राइम डेस्क नशे का गढ़ कहे जाने वाले मण्ड इलाके इंदौरा में एक बार फिर से पुलिस  को घर के अंदर छापेमारी के दौरान बड़ी सफ़लता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने SDPO अशोक रत्न के साथ देर रात को एक घर में छापेमारी कर छन्नी वैली में नशे के मुख्य तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा सपुत्र सुरजन सिंह के घर पर दबिश दिए जाने पर उसके घर से 259 ग्राम हेरोईन, 1091 नशीले कैप्सूल, 5 ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की नगदी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. इससे पहले देर शाम को दो लोगों से डमटाल पुलिस द्वारा एक नाके के दौरान सागर शर्मा पुत्र सुरिंदर शर्मा वासी ढांगू पीर पठानकोट और सन्नी उर्फ लीठा सपुत्र सुरजा निवासी छन्नी वैली जो कि सेंट्रो कार से 7.13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. उसकी  निशानदेही पर पुलिस छन्नी वैली निवासी गोविंदा के घर पर रेड की तो मौके से रात के अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों पति पत्नी गोबिंदा और मोनिका मौके से फरार हो गये, जबकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पर मौजूद उनकी माता को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई नशे की खेप की बाजा...

चोरी के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को पीओ सेल ने धरदबोचा

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  सिरमौर। क्राइम डेस्क सिरमौर पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर एक पीओ सैल का गठन किया गया है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अन्तर्गत पीओ सैल द्वारा पुलिस थाना नाहन में एक वाहन चोरी मामले में उद्घोषित अपराधी जितेंदर सिंह निवासी नाड़ी खालसा, पतहरा तहसील इंद्री, जिला करनाल हरियाणा को हरिद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त उद्घोषित अपराधी जिला सोलन, बद्दी, मंडी व यमुनानगर के चोरी के कई मामलों में वांछित है। उन्होंने बताया कि उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ के ऐसे अभियान जारी रहेंगे और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇...

उपायुक्त ने शिमला के उपनगर संजौली, समिट्री तथा इंजनघर क्षेत्र का किया दौरा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला।   उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी आज सांय शिमला के उपनगर संजौली, समिट्री तथा इंजनघर क्षेत्र का दौरा कर राहगीरों, फल व सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण कर कोविड-19 के मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई  ।     इस दौरान 20 दुकानों का निरीक्षण किया। निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट वसूलने, रेट लिस्ट न लगाने अथवा अन्य अनियमितताओं के तहत 8 के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। इस दौरान एक क्विंटल 50 किलो फल तथा 70 किलो सब्जियां जब्त की गई ।  निरीक्षण व कार्यवाहियों का क्रम निरंतर जारी रहेगा तथा शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक नीरिक्षण किया जाएगा । साथ ही जिला के अन्य क्षेत्रों मंे संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यवाही करते रहेंगे। इसलिए सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें व्यक्तिगत तौर पर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके।   लोगों से भी आहवान किया कि आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग उचित प्रकार से करें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही बाजार म...

शिमला:शादियों में सिर्फ 50 मेहमानों कि इजाज़त, कर्फ्यू अब रात्रि 9 बजे से

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए 23 नवंबर को कैबिनेट बैठक में लिए निर्णय एक हफ्ते के भीतर ही सरकार ने फिर बदल दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नए फैसलों के तहत अब सभी सरकारी कर्मचारी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पांच दिन कार्यालय में और छठे दिन वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगेगा, जो पहले रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक था। वहीं प्रदेश में समय-समय पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। सीएम ने शनिवार को शिमला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, सीएमओ और मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सा अधीक्षकों को बैठक में उक्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सामाजिक समारोहों विवाह आदि में लोगों की लापरवाही से कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसलिए ऐसे समारोहों में अब लोगों की संख्या 200 या 100 नहीं, बल्कि 50 रहेगी। सभी राजनीतिक समारोह वर्चुअली होंगे, जिनमें उपस्थिति नियमानुसार होगी। सीएम ने कहा कि कोरोना मरीजों के अधिक मामलों वाले स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त कर्...

Hamirpur:सूखे जैसी आपदा से निपटने के लिए प्लान बनाएं विभाग : डीसी

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। जलशक्ति विभाग को पानी की संभावित कमी वाले क्षेत्रों पर फोकस करने के निर्देश उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने जलशक्ति विभाग, कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भविष्य में सूखे जैसी स्थिति से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में सूखे जैसी आपदा से निपटने के प्रबंधों को लेकर शनिवार को हमीर भवन में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।   उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 महीनों से जिला में बहुत कम बारिश हुई है। आने वाले समय में भी अगर कम बारिश होती है तो ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए हर संबंधित विभाग का एक प्लान होना चाहिए। ये विभाग 15 दिनों के भीतर उपमंडल स्तर पर प्लान बनाकर संबंधित एसडीएम को सौंपें, ताकि भविष्य में सूखे की स्थिति पैदा होने पर उचित प्रबंध किए जा सकें।    पेयजल और सिंचाई योजनाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अभी जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है, लेकिन आने वाले समय में प...