Posts

Showing posts from July, 2019

वॉल्वो बस में लगी भयानक आग

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कुल्लू। अधिकांश ठाकुर मनाली क्षेत्र के 15 मील में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रूपये का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार 15 मील के पास खड़ी एक वोल्वो में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही की समय रहते चालक ने सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। देखते ही देखते आग की लपटों ने वोल्वो बस के अंदर का सारा सामान राख में तबदील किया। स्थानीय लोगो ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को दी और सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को किसी ने फोन कर 9 बजेकर 56 मिनट पर आग लगने की सूचना दी और अग्निशमन विभाग की टीम एक फायर टैंडर लेकर घटना स्थल पर पहुंची और वोल्वो बस में लगी आग को 20 मिनट के भीतर कंट्रोल किया। उन्होंने कहा कि बस खड़ी थी और बस के अंदर का सारा सामान जलकर राख हुआ है। बस किसकी है इसकी जानकारी नहीं मिली है और वोल्वो बस का नंबर (UP 83 ...

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चाची-मौसी की मौत, वकील की हालत नाजुक

Image
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को रायबरेली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है जबकि उनके वकील महेंद्र सिंह चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता और उनका वकील लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं ये सोची समझी साजिश तो नहीं। जानकारी के अनुसार रविवार को लालगंज की ओर से जा रहे ट्रक (यूपी 71 एटी 8300) और रायबरेली जा रही कार (डीएल 1 सीएल 8642) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन लोगों को रायबरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, लखनऊ में पीड़िता की मासी की मौत हो गई। रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बताई गई है। रेप पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल में बंद है। रविवार को ये सभी लोग उनसे मिलने जा रहे थे। हादसा गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-बांद...

दर्दनाक हादसा: एक दिन पहले ही खरीदी थी कार, महिला की मौत-दो बच्चों सहित 4 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो BBN,  पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पट्टा महलोग में सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गयी जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसमें सवार चार अन्य लोग घायल हो गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश कुमार (40 वर्ष) जो की पट्टा का ही रहने वाला है रविवार को नई ऑल्टो कार खरीदकर लाया था सोमवार की सुबह अपनी माता सहित पूरे परिवार को लेकर नई ऑल्टो कार में हरिपुर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए अपने घर से निकले। जैसे ही वे प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र पट्टा महलोग के मोड़ पर पहुंचे तो अचानक सड़क में आवारा पशु आपस में भीड़ गये इन पशुओं को बचाते हुए उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार लगभग 35 फुट नीचे लुढ़ककर दूसरी सड़क पर जा गिरी और उसमें सवार उनकी माता की मौके पर ही मौत हो गयी ।गाड़ी के गिरते ही स्थानीय लोग सहायता के दौड़ पड़े और उन्होंने इस कार में सवार सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा महलोग पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया बाकी जख्मी लोगों उपचार शुरू क...

9 दिन से लापता था व्यक्ति, जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, इलाके में सनसनी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अभिषेक शर्मा उपमंडल गोहर की चेलचौक पंचायत के घ्याण में 9 दिन से लापता व्यक्ति की लाश जंगल में पेड़ पर लटकी हुई मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किशोरी लाल (40) पुत्र राम सरन निवासी गांव घ्याण पिछले 9 दिन से घर से गायब था, जिसकी काफी जगह तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोहर थाना में 21 तारीख को दर्ज करवा दी थी। थाना प्रभारी गोहर संजीव चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर घरवालों के बयान भी दर्ज किए हैं। किशोरी लाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट, किए हवाई फायर, दो घायल

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  ऊना।  जतिन    उपमंडल हरोली के हलेड़ा बिलणा में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान हवाई फायर से दहशत फैल गई। मारपीट की वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए हरोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  बताया जा रहा है कि एक गुट ने पंजाब के कुछ युवकों को मौके पर बुलाया। उन्होंने घटनास्थल पर दो फायर किए। मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल हलेड़ा बिलणा निवासी अमरजीत सिंह और सुचेत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।  बताया जा रहा है कि हलेड़ा बिलणा गांव के दो गुटों में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। इसके चलते सोमवार को दोनों गुट जब एक-दूसरे के सामने आए तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसमें अमरजीत और सुचेत घायल हो गए। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने के दौरान हमलावर मौके से भाग निकले। अमरजीत और सुचेत समेत अन्य लोगों ने हमलावरों के कुछ पंजाब के रिश्तेदारों पर हवाई फायर...

राष्ट्रपति निवास के बगीचे में अब प्राकृतिक खेती से उगेंगे सेब

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला।  सोनू खांगटा  प्राकृतिक खेती की मदद से अब शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के बगीचों में सेब बागवानी की जाएगी। देखरेख के अभाव और बदलते मौसम की मार के चलते रिट्रीट में लगे सैकड़ों सेब के पेड़ सूख गए थे। लेकिन अब कम लागत में कृषि बागवानी के प्राकृतिक खेती के तरीके को अपनाकर उन सूखे पेड़ों को हरा भरा किया जाएगा। राष्ट्रपति सचिवालय के निर्देश पर प्रदेश के प्राकृतिक खेती सेल ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है।  शून्य लागत प्राकृतिक खेती (प्राकृतिक खेती) को बढ़ावा देने में अग्रणी हिमाचल प्रदेश के काम को देखते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने शिमला के नजदीक स्थित रिट्रीट में भी प्राकृतिक खेती कराने के लिए प्रदेश से संपर्क साधा है। हाल ही में राष्ट्रपति के सचिव ने राष्ट्रपति निवास रिट्रीट का दौरा किया था। इस दौरान वहां बगीचों की स्थिति देखने के बाद उन्होंने इस संबंध में पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत से प्राकृतिक खेती पद्धति को लेकर चर्चा की। चर्चा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश पर राष्ट्रपति कार्यालय ने हिमाचल को प्रा...

किसानों से अवैध वसूली करने वाले आढतियों पर होगी FIR: रामलाल मारकंडे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सहयोगी संवाददाता विनोद हिमाचल में सेब का सीजन शुरू होते ही बागवानों से लुट भी शुरू हो गई है। फल मंडियों में बागवानों से सेब की पेटी की लोडिंग और सेब की पेटियां उतारने (अन्लोडिंग) के नाम पर निर्धारित दरों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस बार बागवानों से लूट रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। अधिकारियों को मंडियों पर दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे ने बताया कि किसानों के साथ लूट करने वाले आढतियों यानी बिचोलियों के खिलाफ़ सरकार सख्त कारवाई करेगी। विभाग को अगर लिखित में शिकायत मिलती है तो उस पर कारवाई की जाएगी। शिमला और सोलन के उपायुक्तों से भी मीटिंग कर उन्हें मंडियों में विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को उनके उत्पाद का सही मेहनताना दिलाने के लिए प्रदेश सरकार वचनवद्ध है। 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। गौरतलब है कि बीते साल सेब किसानों की शिकायत पर 102 आढतियों और व्यापारियों के खिलाफ़ मामले दर्ज़ करवाए थे। जिसमें से सरकार ने 78 मामले सुलझा लिए ...

भारी बारिश होने से जामली-शिमला मार्ग पूरी तरह

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   ब्यूरो बिलासपुर। राजकुमार ठाकुर NH चंडीगढ़-मनाली के साथ लगता मार्ग जामली शिमला  यातायात पूरी तरह ठप हो गई है। क्योंकि पिछले साल एक टंगा गिर गया था जिसके कारण इसका कारण अभी कुछ दिन पहले ही चला था। लेकिन, काम चलते ही और बारिश की बजह से सड़क खराब होने के कारण अभी यातायात पूरी तरह से बंद हो चुका है। जिसके कारण इस मार्ग पर हर रोज 3 बसों की आवाजाही होती है। नालागढ़ से जयनगर और शिमला से जामली और शिमला से जयोरिपनन जाती हैं लेकिन आज शाम  पूरी तरह से यातायात ठप हो गया है। वहीं, पीडब्‍लयूडी विभाग ने मौके पर जाकर स्थिति को सम्‍भाला हुआ है और लेबर को युद्ध स्‍तर पर काम पर लगाया हुआ है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube