कुल्लू-मनाली में सड़क हादसा:एक की मौत, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कुल्लू।
कुल्लू और मनाली में दो हादसों में एक शख्स की मौत और तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. कुल्लू और मनाली में ये हादसे हुए हैं. पहला मामला बुधवार रात का है. मनाली के पलचान के पास एक टैंकर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है.
रायसन में हुआ हादसा
दूसरा मामला कुल्लू का है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रायसन के पास हादसे में पतलीकूहल थाना प्रभारी संग तीन जवान घायल हो गए हैं. हादसे के दौरान पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम अपनी टीम संग कुल्लू से पतलीकूहल लौट रहे थे.
ऐसे हुआ हादसा
रायसन के पास लिंक रोड से एक मालवाहक वाहन निकला और पुलिस की गाड़ी के साथ टकरा गया. टक्कर काफी जोरदार थी. पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम सहित तीन अन्य पुलिस जवान घायल हो गए. थाना प्रभारी को गहरी चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन पुलिस जवानों को मामूली चोटें लगी हैं.
ब्यूरो कुल्लू।
कुल्लू और मनाली में दो हादसों में एक शख्स की मौत और तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. कुल्लू और मनाली में ये हादसे हुए हैं. पहला मामला बुधवार रात का है. मनाली के पलचान के पास एक टैंकर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है.
रायसन में हुआ हादसा
दूसरा मामला कुल्लू का है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रायसन के पास हादसे में पतलीकूहल थाना प्रभारी संग तीन जवान घायल हो गए हैं. हादसे के दौरान पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम अपनी टीम संग कुल्लू से पतलीकूहल लौट रहे थे.
ऐसे हुआ हादसा
रायसन के पास लिंक रोड से एक मालवाहक वाहन निकला और पुलिस की गाड़ी के साथ टकरा गया. टक्कर काफी जोरदार थी. पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम सहित तीन अन्य पुलिस जवान घायल हो गए. थाना प्रभारी को गहरी चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन पुलिस जवानों को मामूली चोटें लगी हैं.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment