पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट, किए हवाई फायर, दो घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना। जतिन
उपमंडल हरोली के हलेड़ा बिलणा में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान हवाई फायर से दहशत फैल गई। मारपीट की वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए हरोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि एक गुट ने पंजाब के कुछ युवकों को मौके पर बुलाया। उन्होंने घटनास्थल पर दो फायर किए। मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल हलेड़ा बिलणा निवासी अमरजीत सिंह और सुचेत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि हलेड़ा बिलणा गांव के दो गुटों में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। इसके चलते सोमवार को दोनों गुट जब एक-दूसरे के सामने आए तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई।
इसमें अमरजीत और सुचेत घायल हो गए। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने के दौरान हमलावर मौके से भाग निकले। अमरजीत और सुचेत समेत अन्य लोगों ने हमलावरों के कुछ पंजाब के रिश्तेदारों पर हवाई फायर करने का आरोप जड़ा है।
डीएसपी हरोली धनराज सिंह का कहना है कि पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर हलेड़ा बिलणा निवासी प्रिंस, जसकरण, राजा समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment