250 करोड़ स्कैम में हिमाचल में CBI की छापेमारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो।
हिमाचल में 250 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल में तीन जिलों के आठ शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में जांच एजेंसी ने इन संस्थानों का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है. एक साथ मारे गए छापों से निजी संस्थानों में हड़कंप मच गया है.
कई और निजी संस्थान भी सीबीआई के रडार पर हैं, जहां आने वाले दिनों में सीबीआई दबिश दे सकती है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने बीते 9 मई को मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. एफआईआर के पांच दिन बाद ही सीबीआई ने हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर छापे मारे थे. यह कार्रवाई हिमाचल में शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा स्थित कई शैक्षणिक संस्थानों के अलावा करनाल, मोहाली, नवांशहर, अंबाला और गुरदासपुर में की गई थी.
सीएम जयराम गए दिल्ली
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औद्योगिक घरानों को हिमाचल में निवेश का न्योता देने के लिए मंगलवार दोपहर बाद नई दिल्ली रवाना हुए. नई दिल्ली के बाद मुख्यमंत्री अहमदाबाद जाएंगे. दिल्ली व अहमदाबाद में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री व प्रदेश के आला अधिकारियों की टीम निवेशकों को इन्वेस्टर मीट के संबंध में जानकारी देगी. जयराम सरकार की कोशिश धर्मशाला में नवंबर में होने वाली इन्वेस्टर मीट के जरिये निजी क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध और साझेदारी स्थापित कर आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना है. जयराम ठाकुर निवेश बढ़ाने की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. राज्य में तकरीबन 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए जमीन तैयार की जा रही है. इस सिलसिले में सात व आठ नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने को देश-विदेश के निवेशकों को न्योता दिया जा रहा है. इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बुधवार को जयराम ठाकुर नई दिल्ली में 80 देशों के राजदूतों से राउंड टेबल कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का उच्चस्तरीय दल भी होगा.
13 तक झमाझम बारिश
देश में 13 जुलाई तक मानसून अलर्ट है, जिसमें मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने प्रदेश के सभी पर्वतीय क्षेत्रों में 13 जुलाई तक एक-दो जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी हिमपात की संभावना भी बताई गई है. मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भले ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, लेकिन राज्य में न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज नहीं की गई है. इसमें शिमला का पारा 17.2, सुंदरनगर 23.5, भुंतर 21.2, कल्पा 14.2, धर्मशाला 20.4, ऊना 21.8, नाहन 17.7, केलांग 11.4, कांगड़ा 22.1, मंडी का न्यूनमत पारा 18.4, चंबा 21.2, डलहौजी 15 और कुफरी का न्यूनतम पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया है. मानसून के दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रोंे में भी बारिश हो रही है, जिसमें धर्मशाला, ऊना और नाहन में खूब बारिश हो रही है, जिसमें 24 घंटे में प्रति जिले में 50 से अधिक एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं हमीरपुर, चंबा और डलहौजी में तीस एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
चार दिन से बंद है हिंदुस्थान तिब्बत मार्ग
दैनिक भास्कर ने लिखा है कि किन्नौर के रिकांगपिओ में लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी के चलते किन्नौर जिला के मीरु, यूला, उरनी पंचायत क्षेत्रों के ग्रामीणों को चौथे दिन भी राहत नही मिल पाई. पुराने हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग की बहाली में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण बीते चार दिनों से जान जोखिम में डाल कर रांगले नामक स्थान पर अवरुद्ध मार्ग को पार कर रहे हैं. एसडीओ सब डिविजन टापरी संजीव नड्डा ने बताया कि बहाली का काम जारी है जल्द ही राहत मिलेगी.
हिमाचल में 250 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल में तीन जिलों के आठ शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में जांच एजेंसी ने इन संस्थानों का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है. एक साथ मारे गए छापों से निजी संस्थानों में हड़कंप मच गया है.
कई और निजी संस्थान भी सीबीआई के रडार पर हैं, जहां आने वाले दिनों में सीबीआई दबिश दे सकती है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने बीते 9 मई को मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. एफआईआर के पांच दिन बाद ही सीबीआई ने हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर छापे मारे थे. यह कार्रवाई हिमाचल में शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा स्थित कई शैक्षणिक संस्थानों के अलावा करनाल, मोहाली, नवांशहर, अंबाला और गुरदासपुर में की गई थी.
सीएम जयराम गए दिल्ली
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औद्योगिक घरानों को हिमाचल में निवेश का न्योता देने के लिए मंगलवार दोपहर बाद नई दिल्ली रवाना हुए. नई दिल्ली के बाद मुख्यमंत्री अहमदाबाद जाएंगे. दिल्ली व अहमदाबाद में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री व प्रदेश के आला अधिकारियों की टीम निवेशकों को इन्वेस्टर मीट के संबंध में जानकारी देगी. जयराम सरकार की कोशिश धर्मशाला में नवंबर में होने वाली इन्वेस्टर मीट के जरिये निजी क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध और साझेदारी स्थापित कर आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना है. जयराम ठाकुर निवेश बढ़ाने की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. राज्य में तकरीबन 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए जमीन तैयार की जा रही है. इस सिलसिले में सात व आठ नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने को देश-विदेश के निवेशकों को न्योता दिया जा रहा है. इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बुधवार को जयराम ठाकुर नई दिल्ली में 80 देशों के राजदूतों से राउंड टेबल कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का उच्चस्तरीय दल भी होगा.
13 तक झमाझम बारिश
देश में 13 जुलाई तक मानसून अलर्ट है, जिसमें मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने प्रदेश के सभी पर्वतीय क्षेत्रों में 13 जुलाई तक एक-दो जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी हिमपात की संभावना भी बताई गई है. मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भले ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, लेकिन राज्य में न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज नहीं की गई है. इसमें शिमला का पारा 17.2, सुंदरनगर 23.5, भुंतर 21.2, कल्पा 14.2, धर्मशाला 20.4, ऊना 21.8, नाहन 17.7, केलांग 11.4, कांगड़ा 22.1, मंडी का न्यूनमत पारा 18.4, चंबा 21.2, डलहौजी 15 और कुफरी का न्यूनतम पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया है. मानसून के दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रोंे में भी बारिश हो रही है, जिसमें धर्मशाला, ऊना और नाहन में खूब बारिश हो रही है, जिसमें 24 घंटे में प्रति जिले में 50 से अधिक एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं हमीरपुर, चंबा और डलहौजी में तीस एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
चार दिन से बंद है हिंदुस्थान तिब्बत मार्ग
दैनिक भास्कर ने लिखा है कि किन्नौर के रिकांगपिओ में लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी के चलते किन्नौर जिला के मीरु, यूला, उरनी पंचायत क्षेत्रों के ग्रामीणों को चौथे दिन भी राहत नही मिल पाई. पुराने हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग की बहाली में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण बीते चार दिनों से जान जोखिम में डाल कर रांगले नामक स्थान पर अवरुद्ध मार्ग को पार कर रहे हैं. एसडीओ सब डिविजन टापरी संजीव नड्डा ने बताया कि बहाली का काम जारी है जल्द ही राहत मिलेगी.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment