ऑटो ओवर स्पीड होने के चलते अंनियत्रित हो गया
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो ऊना, संवाददाता।
पीजी कॉलेज के समीप से गुजर रहा ऑटो ओवर स्पीड होने के चलते अंनियत्रित हो गया। अंनियत्रित होने के चलते ऑटो एक खंभे से टकरा कर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। करीब दस मिनट तक ऑटो से धुआं निकलता रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कंट्रोल न होने पर ऑटो की टंकी से तेल निकाला गया, जिसके बाद ऑटो कंट्रोल में आया।
मंगलवार दोपहर ऊना से मैहतपुर की ओर जा रहा ऑटो कॉलेज के समीप ओवर स्पीड हो गया। गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ओवर स्पीड होने के चलते चालक भी समझदारी दिखाते हुए ऑटो से कूद पड़ा। सड़क के बीचों-बीच पलटे ऑटो से धुआं निकालता रहा। किसी भी तरह ऑटो कंट्रोल न होने पर मैकेनिक को मौके पर बुलाया गया। तेल की टंकी खाली की गई। तेल की टंकी खाली होने के बाद ही ऑटो कंट्रोल में आया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment