लॉरेट में दो साप्ताहिक फार्मेसी एजुकेशन प्रोग्राम का समापन
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संसथान में दो साप्ताहिक फेकलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया. दो साप्ताहिक कार्यक्रम में समस्त भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपने शिक्षा कार्यशैली से प्रेरित किया |
फेकलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर के विभिन शिक्षण संस्थानों से शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविधालय के डीन अकादमिक डॉ कुलभूषण चंदेल रहे I डॉ कुलभूषण चंदेल ने बाहर से आये शिक्षकों को अकादमिक में अच्छी प्रशासन भूमिका का पाठ पढ़ाया I कार्यक्रम के अंत में विभिन शिक्षण संस्थानों से आये हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया I यह कार्यशाला अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् के सहयोग से आयोजित की गयी I इस अवसर पर लॉरेट संस्थान के निदेशक डॉ. रण सिंह, निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. आशावत उप प्रधानाचार्य एवम कार्यक्रम व्यवस्थापक सचिव डॉ. विनय पंडित तथा कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर सीपीएस वर्मा, मीडिया प्रभारी तरुण गुलेरी तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे.
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संसथान में दो साप्ताहिक फेकलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया. दो साप्ताहिक कार्यक्रम में समस्त भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपने शिक्षा कार्यशैली से प्रेरित किया |
फेकलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर के विभिन शिक्षण संस्थानों से शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविधालय के डीन अकादमिक डॉ कुलभूषण चंदेल रहे I डॉ कुलभूषण चंदेल ने बाहर से आये शिक्षकों को अकादमिक में अच्छी प्रशासन भूमिका का पाठ पढ़ाया I कार्यक्रम के अंत में विभिन शिक्षण संस्थानों से आये हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया I यह कार्यशाला अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् के सहयोग से आयोजित की गयी I इस अवसर पर लॉरेट संस्थान के निदेशक डॉ. रण सिंह, निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. आशावत उप प्रधानाचार्य एवम कार्यक्रम व्यवस्थापक सचिव डॉ. विनय पंडित तथा कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर सीपीएस वर्मा, मीडिया प्रभारी तरुण गुलेरी तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Writing&Editing:GuruDev Rana
Himachal Crime News
HP Bureau
Comments
Post a Comment