नादौन:तहसील कार्यालय में ना तहसीलदार ना नायब तहसीलदार, आम जनता हो रही परेशान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो हमीरपुर, सहयोगी संवाददाता।
लोकसभा चुनावों के बाद से ही नादौन तहसील में ना कोई तहसीलदार है और ना ही कोई नायाब तहसीलदार है. सूत्रों की मानें तो सुजानपुर से तहसीलदार हफ्ते में एक बार नादौन आते हैं और तहसील का कार्य देखते हैं, मगर इन कारणों की वजह से आम जनता को भारी मुश्किल का सामना करना पढ़ रहा है.
कोई व्यक्ति या महिला बुजुर्ग है और उनके काम पूरा करने में करीब एक महीना लग रहा है. जिससे कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, और तो और लोगों को सरकारी कार्यालय के कुछ गवार कर्मचारियों की बेखुदी बातें सुननी पड़ती है. आम जनता का सरकार से आग्रह है की जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान निकालें.
ब्यूरो हमीरपुर, सहयोगी संवाददाता।
लोकसभा चुनावों के बाद से ही नादौन तहसील में ना कोई तहसीलदार है और ना ही कोई नायाब तहसीलदार है. सूत्रों की मानें तो सुजानपुर से तहसीलदार हफ्ते में एक बार नादौन आते हैं और तहसील का कार्य देखते हैं, मगर इन कारणों की वजह से आम जनता को भारी मुश्किल का सामना करना पढ़ रहा है.
कोई व्यक्ति या महिला बुजुर्ग है और उनके काम पूरा करने में करीब एक महीना लग रहा है. जिससे कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, और तो और लोगों को सरकारी कार्यालय के कुछ गवार कर्मचारियों की बेखुदी बातें सुननी पड़ती है. आम जनता का सरकार से आग्रह है की जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान निकालें.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment