कालका-शिमला ट्रैक पर मलबा गिरने से फंसीं दो ट्रेनें
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन/ शिमला।
शिमला से कालका जा रही डाउन मिक्स के यात्रियों को परवाणू से दूसरे वाहनों से कालका तक पहुंचाया गया जबकि कालका से शिमला आ रही हिमालयन क्वीन भी के यात्रियों को विशेष वाहनों से शिमला भेजा गया। शाम को शिमला से कालका रवाना हुई 52458 रेलगाड़ी भी धर्मपुर में रोक दी गई। इसमें सवार यात्रियों को ट्रैक बहाल होने तक इंतजार करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से टकसाल और कालका स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक मलबा गिर गया। मलबा इतना ज्यादा था कि दो जेसीबी मशीनों का सहारा लेना पड़ा। रेलवे कालका शिमला के यातायात निरीक्षक केवल प्रकाश ने बताया कि मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि डाउन मिक्स के यात्री कालका स्टेशन नजदीक होने के कारण चले गए जबकि हिमालयन क्वीन के यात्रियों को गाड़ियों से पहुंचाया गया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau

Comments
Post a Comment